आदर्शनगर निवासी विजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि यूनियन बैंक आदर्शनगर शाखा में उसका लॉकर है। सोमवार को उसने लॉकर खोला तो उसमें से आभूषण लगभग नदारद थे। इससे पहले उसने लॉकर 6 फरवरी 2020 को खोला था। तब सबकुछ सही सलामत था। अग्रवाल ने बताया कि लॉकर में उसकी कई पीढि़यों के बेशकीमती आभूषण थे। इन आभूषणों की कीमत करीब एक करोड़ रुपए से ज्यादा है। पुलिस ने अग्रवाल की रिपोर्ट पर बैंक प्रबंधन के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।
लॉकर में नहीं थी ज्वैलरी अग्रवाल ने रिपोर्ट में बताया कि सोमवार को लॉकर खोलते समय लॉकर की अलमारी व ताला सही था। उससे किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई थी लेकिन उसके लॉकर में ज्वैलरी नहीं थी। उसने बैंक मैनेजर को सारी स्थिति से अवगत करवाया। अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने लॉकर दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर काम में लिया और पौने 5 बजे बैंक प्रबंधन के सामने ही दूबारा खोला गया।
ढाई लाख की नकदी मिली अग्रवाल ने बताया कि लॉकर में करीब 2 से ढाई लाख रुपए की नकदी रखी गई थी वो सही मिली लेकिन करीब एक करोड रुपए कीमत के आभूषण नदारद थे। मामले में विजेन्द्र अग्रवाल ने आदर्शनगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया।
इनका कहना है पीडि़त विजेन्द्र अग्रवाल ने बैंक लॉकर से आभूषण खुर्दबुर्द की रिपोर्ट दी है। प्रकरण दर्जकर अनुसंधान किया जा रहा है। सुगन सिंह, थानाप्रभारी आदर्शनगर