पिछले साल झुंझुनूं एसीबी की टीम ने घूसखोरों पर कसी नकेल
पटवारी से लेकर लिपिक व अधिकारी घूस लेते किए गिरफ्तार, एसीबी ने नकेल कसने में नहीं रखी कसर

अजमेर/झुंझुनूं. नए साल में भी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम घूस लेने वालों व दलालों पर विशेष नजर रखेगी। बीते साल में एसीबी झुंझुनूं की टीम ने सेंटर जीएसटी सुपरिडेंट से लेकर पटवारियों तक पर रिश्वत लेते शिकंजा कसा। यही कारण रहा कि सरकारी दफ्तरों में काम अटकाने वाले अधिकारियों के खिलाफ अब जनता भी अपनी आवाज मुखर करने लगी।
परिवादी एसीबी में शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। एसीबी की सतर्कता के कारण बीते साल मुख्यत: छह बड़ी कार्रवाईकी गई। इसमें श्रम विभाग में पद का दुरुपयोग करते हुए घोटाला और सेंटर जीएसटी के एक सुपरिडेंट को 50 हजार की रिश्वत लेते दबोचा था।
शब्बीर खान, डीएसपी एसीबी (झुंझुनूं) के अनुसार बीते साल में छह बड़ी कार्रवाईकी गई। इसमें श्रम विभाग मे ंपद के दुरुपयोग समेत सेंटर जीएसटी के सुपरिडेंट को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा था। नए साल में दलालों और घोटालों पर विशेष नजर रहेगी।
2020 की कार्रवाई
-31 जनवरी को सेंटर जीएसटी का सुपरिडेंट अक्षय शर्मा को पकड़ा
-15 अप्रेल को सुलताना चौकी में मक्खनलाल को पकड़ा
-15 जुलाईको रोडनंबर दो पर खनिज विभाग के बाबू को पकड़ा
-30 दिसंबर को बिरमी पटवारी सुनीलकुमार
इनको हुई सजा
-26 जून को श्रम विभाग में अधिकारी पद के दुरुपयोग पर कार्रवाई-प्रधानाध्यापक महेश कुमार को 25 हजार रुपए की रिश्वत पर दो साल की जेल
-व्याख्याता सुमेरसिंह को दस हजार रुपए की रिश्वत पर दो साल की सजा
-चार प्रकरणों में कोर्ट में चालान पेश
यहां कर सकते हैं शिकायत
हैल्पलाइन नंबर: 1064
वाट्सएप : 9413502834
फोन: 01592-233799
एसीबी डीएसपी : 9413905544
अब पाइए अपने शहर ( Ajmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज