script95.70 प्रतिशत के साथ झुंझुनू टॉप , कोटा 79.48 प्रतिशत के साथ फिसड्डी | Jhunjhunu tops with 95.70 percent, Kota lags behind with 79.48 percent | Patrika News

95.70 प्रतिशत के साथ झुंझुनू टॉप , कोटा 79.48 प्रतिशत के साथ फिसड्डी

locationअजमेरPublished: Jun 02, 2023 04:39:21 pm

Submitted by:

Dilip

– जिलों में उत्तीर्ण प्रतिशत 90 से अधिक – कोटा, धौलपुर, प्रतापगढ़ अंतिम में उत्तीर्ण प्रतिशत घटा
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवी कक्षा के परिणाम में 95. 90 प्रतिशत अंकों के साथ झुंझुनू जिला प्रदेश में टॉप पर रहा। वहीं शिक्षा का गढ़ कहे जाने वाला कोटा 79.48 प्रतिशत के साथ फिसड्डी रहा। टॉप पांच जिलों में झुंझुनू 95.70 प्रथम, सीकर 95.63 द्वितीय, नागौर 95.04 तृतीय, जोधपुर 94.63 चौथे व अलवर 93.32 के साथ पांचवे स्थान पर रहा।

95.70 प्रतिशत के साथ झुंझुनू टॉप , कोटा 79.48 प्रतिशत के साथ फिसड्डी

95.70 प्रतिशत के साथ झुंझुनू टॉप , कोटा 79.48 प्रतिशत के साथ फिसड्डी

अजमेर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवी कक्षा के परिणाम में 95. 90 प्रतिशत अंकों के साथ झुंझुनू जिला प्रदेश में टॉप पर रहा। वहीं शिक्षा का गढ़ कहे जाने वाला कोटा 79.48 प्रतिशत के साथ फिसड्डी रहा। टॉप पांच जिलों में झुंझुनू 95.70 प्रथम, सीकर 95.63 द्वितीय, नागौर 95.04 तृतीय, जोधपुर 94.63 चौथे व अलवर 93.32 के साथ पांचवे स्थान पर रहा।
इन जिलों का परिणाम 90 प्रतिशत से अधिक रहा
बांसवाड़ा 90.73,
बाड़मेर 92.45,
चूरू का 90.29,
डूंगरपुर 92.76,
जयपुर का 92.30,
जालोर 92.70,
श्रीगंगानगर 90.96,
दौसा 92.20
टोंक का 91.17
राजसमंद 90.08
हनुमानगढ़ 91.34
—————————————————————–
टॉप पांच जिले
झुन्झुनू का 95.70
सीकर का 95.63
नागौर का 95.04
जोधपुर का 94.63
अलवर का 93.32
———————————————–
मध्यम प्रतिशत परिणाम
अजमेर 87.58
भीलवाड़ा 89.05
बीकानेर 86.90
बूंदी 86.04
चित्तौड़गढ़ 88.82
सिरोही 88.23
जैसलमेर का 89.30,
पाली 88.31
सवाई माधोपुर 87.24,
करौली का 85.50,
उदयपुर 85.73
————————————————————–
निम्न प्रतिशत परिणाम
कोटा का – 79.48
भरतपुर का -89.84
धौलपुर – 82.26
झालावाड़ – 84.50
प्रतापगढ़ – 84.64
बारां – 82.55
————————————————————
विषयवार अधिकतम अंक
हिन्दी का 97.58, अंग्रेजी का 96.66, साइंस का 93.95, सामाजिक विज्ञान का 96.27, गणित का 95.00, संस्कृत में 97.72 प्रतिशत रहा।
—————————————————–
इन विषयो में शतप्रतिशत अंक
10वीं रिजल्ट में हिन्दी, अग्रेजी, साइंस, सामाजिक विज्ञान, मैथ्स, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, हेल्थ केयर, आईटी व हार्डवेयर सब्जेक्ट में शत प्रतिशत अंक भी हासिल किए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो