‘‘निर्बल को सम्बल‘‘ पुस्तक का विमोचन इस मौके पर जिला प्रमुख की पुस्तक ‘निर्बल को सम्बल’ का विमोचन किया गया। जिला प्रमुख पलाड़ा ने कहा कि योजनाओं की पुस्तिका प्रकाशित होने से आमजन को जानकारी मिलेगी व ग्रामीण लाभान्वित होंगे। पुस्तक जिले की सभी पंचायत समितियों तथा ग्राम पंचायतों को भिजवाई जाएगी। इसमें समाज कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं से संबंधित पात्रता, निस्तारण के लिए नोडल अधिकारी, निस्तारण अवधि, निस्तारण अवधि में समाधान न होने पर नियंत्रण अधिकारी तथा देय लाभ की जानकारी दी गई है। बैठक में जिला परिषद सदस्य व अधिकारी मौजूद रहे।
जिला आयोजना समिति की बैठक जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा की अध्यक्षता में जिला आयोजना समिति की बैठक में विभागीय योजनाओं की वित्तीय व भौतिक प्रगति की समीक्षा की गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, वन विभाग की योजनाओं में लक्ष्यानुरूप प्रगति कम रहने पर सभी विभागों को शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश दिए गए।
———— —- जिलेश्वर महादेव मन्दिर में सहस्त्रधारा जिला परिषद स्थित जिलेश्वर महादेव मन्दिर में सहस्त्रधारा का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाडा, भंवर सिंह पलाडा ने जलाभिषेक किया। कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी, दिलीप सिंह शेखावत, शिवराज पलाडा, सीईओ अभिषेक खन्ना, एडि.सीईओ प्रियंका तलानिया, एडि.एसपी मनीष सिंह, कोतवाली सीआई विजेन्द्र आदि मौजूद रहे।