scriptअगर कुछ भी गड़बड़ की तो पकड़े जाओगे | jln cctv | Patrika News
अजमेर

अगर कुछ भी गड़बड़ की तो पकड़े जाओगे

-नई आपातकालीन इकाई परिसर व बाहर लगाए सीसी टीवी कैमरे

अजमेरMay 05, 2019 / 12:03 am

CP

jln cctv

अगर कुछ भी गड़बड़ की तो पकड़े जाओगे

अजमेर. जवाहर लाल नेहरू अस्पताल की नई आपातकालीन इकाई की गतिविधियां पर भी अब तीसरी नजर रहेगी। आपातकालीन इकाई में उपचार के दौरान परिजन की ओर से नाराजगी एवं चिकित्सक व नर्सिंगकर्मियों की शिकायतों व अन्य घटनाओं को रोकने के लिए तीसरी नजर महत्वपूर्ण साबित होगी।अस्पताल की आपातकालीन इकाई के लोकार्पण के बाद लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के चलते नए सीसी टीवी कैमरों की ना तो खरीद हो पाई और ना टेण्डर हो पाए। विगत दिनों अस्पताल में नर्सिंगकर्मी एवं कांग्रेस नेता के मध्य हुए विवाद के अलावा नर्सिंग प्रशिक्षणार्थी व नर्सिंगकर्मी के मध्य हुए विवाद के बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से पुरानी आपातकालीन इकाई व अन्य जगह के चार सीसी टीवी कैमरे उतरवाकर नई आपातकालीन इकाई में लगाए गए हैं। आपातकालीन इकाई में हॉल, चिकित्सक कक्ष एवं आपातकालीन इकाई के बाहर मुख्य प्रवेश द्वार पर भी सीसी टीवी कैमरा स्थापित किया गया। अस्पताल प्रशासन का मानना है कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद नए सीसी टीवी कैमरे आने पर अन्य जगह व आपातकालीन वार्ड में भी लगाए जाएंगे।
मिलेगा फायदा

सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर घायलों को लेकर आने वाले परिजन व साथियों के आक्रोशित होने या लापरवाही आदि के आरोप पर मामले की सत्यता सीसी टीवी कैमरे के फुटेज देखकर जान सकेंगे। नर्सिंगकर्मियों व चिकित्सकों की ड्यूटी के दौरान होने वाली शिकायतों की सत्यता का भी पता चल पाएगा। नर्सिंग स्टाफ व अन्य की ड्यूटी व कार्य पर भी तीसरी नजर रह पाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो