scriptJLN Hospital: बरसाती पानी ने रोकी सीटी-स्कैन, नहीं हुए एक्सरे जांच | JLN Hospital: CT Scan in lock, no X-RAY in hospital | Patrika News

JLN Hospital: बरसाती पानी ने रोकी सीटी-स्कैन, नहीं हुए एक्सरे जांच

locationअजमेरPublished: Aug 02, 2019 04:19:17 pm

Submitted by:

CP

इसके चलते जिले व दूरदराज से आने वाले मरीज जांच के लिए भटकते रहे। सीटी स्कैन कक्ष पर तो ताला लगा दिया गया।

water in jln hospital

water in jln hospital

चंद्रप्रकाश जोशी/अजमेर

संभाग के सबसे बड़े अस्पताल (jln hospital) में फेल हुए ड्रेनेज सिस्टम (drainage water ) एवं पानी भराव के बाद शुक्रवार को मरीज सीटी स्कैन जांच (ct-scan)एवं एक्सरे (x-ray) जांच के लिए भटकते रहे। सीटी स्कैन व एक्सरे मशीनों के कक्ष में पानी निकालने (water flow)व साफ करने के बाद मशीनों का उपयोग दूसरे दिन भी बंद रखा गया। इसके चलते जिले व दूरदराज से आने वाले मरीज जांच (patients test) के लिए भटकते रहे। सीटी स्कैन कक्ष पर तो ताला लगा दिया गया।
read more: रेजीडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल, 24 घंटे के लिए सामूहिक अवकाश, मरीज रहे परेशान

मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना (CM Free test scheme)के चलते मरीजों को दूसरे दिन भी सेवाएं बाधित रहीं। सडक़ दुर्घटना (raod accident) में घायल एवं टीबी अस्पताल (T.B.hospital) में भर्ती मरीजों सहित अन्य मरीजों को करीब साढ़े तीन घंटे इंतजार (wait)करना पड़ा। बिजयनगर से आने वाली महिला मरीज एवं व्यक्ति ने बताया कि करीब 70 किलोमीटर दूर से आने वाले मरीजों की सीटी स्कैन जांच की सुविधा (test facility) नहीं मिल रही है।
वहीं टीबी अस्पताल में भर्ती मरीज ने बताया कि चिकित्सक ने सीटी स्कैन जांच के लिए लिखा मगर इंतजार कर रहा हूं। मगर सीटी स्कैन कक्ष में ताला लगा हुआ है।

read more: (Rain)बारिश का अस्पताल में कहर: मशीनों का पानी ने किया ‘एक्सरे Ó
चैनल गेट पर ताला, डेढ़ सौ मरीज रहे परेशान
नेत्र रोग विभाग (ophthalmology dept)में पानी भरा होने के चलते शुक्रवार दोपहर तक सफाई कार्य किया गया। इस दौरान करीब डेढ़ सौ मरीज (patients) परेशान रहे। मरीजों ने बताया कि सुबह 8 बजे से जांच के लिए आए हैं मगर ओपीडी (oot door patients)का चैनल गेट बंद करने से दिखा नहीं पा रहे हैं। कुछ मरीजों ने कहा कि जांच नहीं हुई।
चर्म एवं रति रोग विभाग (skin dept) के वार्ड में भरा रहा पानी, इसमें भर्ती मरीजचर्म एवं रति रोग विभाग के वार्ड में दूसरे दिन भी पानी भरा रहा। यहां बैड पर महिला मरीज भर्ती मिली।
read more: heavy rain in ajmer : -झमाझम बारिश से डूब गई आनासागर चौपाटी

अस्पताल परिसर में दूसरे दिन भी भरा रहा पानी
अस्पताल के नेत्र रोग विभाग, सर्जरी विभाग (surgey dept) की ओपीडी, सीटी.स्कैन मशीन की गैलरी, चर्म एवं रति रोग विभाग के वार्ड, वस्त्र भण्डार, सोनोग्राफी विभाग (sonography), एआरसी सेन्टर (ARC CENTER), ऑर्थोपेडिक विभाग (Orthopedic) की गैलरी में पानी भरा रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो