पक्के मकानों की 'कच्ची बस्ती'. . .फिर भी पट्टों को मोहताज. .
अजमेरPublished: Sep 12, 2023 12:00:19 am
नागफणी शहरी क्षेत्र के करीब दो हजार मकानों का सर्वे ही नहीं - पट्टों के लिए लोग काट रहे विभागों के चक्कर
सरकार द्ववारा प्रशासनिक अभियान चलाकर लोगों को पट्टे जारी करने की योजना में विभागों की कार्यप्रणाली ही व्यवधान साबित हो रही है। जन कल्याणकारी योजना के तहत कच्ची बस्ती नियमन की हकीकत घोषणा से कतई उलट है।


पक्के मकानों की 'कच्ची बस्ती'. . .फिर भी पट्टों को मोहताज. .
अजमेर. सरकार द्ववारा प्रशासनिक अभियान चलाकर लोगों को पट्टे जारी करने की योजना में विभागों की कार्यप्रणाली ही व्यवधान साबित हो रही है। जन कल्याणकारी योजना के तहत कच्ची बस्ती नियमन की हकीकत घोषणा से कतई उलट है। इसके लिए प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत शिविर लगाए जाते हैं। प्रचार-प्रसार किया जाता है। लेकिन कच्ची बस्तियों के नियमन को लेकर इतनी तकनीकी पेचीदगियां बताई जाती हैं कि आवेदक स्थानीय निकायों के चक्कर लगाकर परेशान हो जाते हैं। (ब्लर्ब)