script'Kachchi Basti' of pucca houses. , Still dependent on leases. | पक्के मकानों की 'कच्ची बस्ती'. . .फिर भी पट्टों को मोहताज. . | Patrika News

पक्के मकानों की 'कच्ची बस्ती'. . .फिर भी पट्टों को मोहताज. .

locationअजमेरPublished: Sep 12, 2023 12:00:19 am

Submitted by:

Dilip Sharma

नागफणी शहरी क्षेत्र के करीब दो हजार मकानों का सर्वे ही नहीं - पट्टों के लिए लोग काट रहे विभागों के चक्कर

सरकार द्ववारा प्रशासनिक अभियान चलाकर लोगों को पट्टे जारी करने की योजना में विभागों की कार्यप्रणाली ही व्यवधान साबित हो रही है। जन कल्याणकारी योजना के तहत कच्ची बस्ती नियमन की हकीकत घोषणा से कतई उलट है।

पक्के मकानों की 'कच्ची बस्ती'. . .फिर भी पट्टों को मोहताज. .
पक्के मकानों की 'कच्ची बस्ती'. . .फिर भी पट्टों को मोहताज. .
अजमेर. सरकार द्ववारा प्रशासनिक अभियान चलाकर लोगों को पट्टे जारी करने की योजना में विभागों की कार्यप्रणाली ही व्यवधान साबित हो रही है। जन कल्याणकारी योजना के तहत कच्ची बस्ती नियमन की हकीकत घोषणा से कतई उलट है। इसके लिए प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत शिविर लगाए जाते हैं। प्रचार-प्रसार किया जाता है। लेकिन कच्ची बस्तियों के नियमन को लेकर इतनी तकनीकी पेचीदगियां बताई जाती हैं कि आवेदक स्थानीय निकायों के चक्कर लगाकर परेशान हो जाते हैं। (ब्लर्ब)
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.