scriptबोली किरण माहेश्वरी..सिर्फ हमारे राज में हुआ अजमेर का विकास, कांग्रेस बताए तो सही कोई काम | Kiran maheshwari says-development of ajmer only in BJP tenure | Patrika News
अजमेर

बोली किरण माहेश्वरी..सिर्फ हमारे राज में हुआ अजमेर का विकास, कांग्रेस बताए तो सही कोई काम

अगर विकास के नाम पर कांग्रेस खुली बहस करना चाहती है तो वे तैयार हैं।

अजमेरJan 20, 2018 / 07:38 am

Prakash Chand Joshi

cow politics

kiran maheshwari in ajmer

उच्च शिक्षा एवं तकनीकी मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि भाजपा की केन्द्र व राज्य में सरकार है। भाजपा राज में अजमेर का स्मार्टसिटी, हेरिटेज, अमृत योजना में करोड़ों के विकास कार्य हुए हैं, जबकि कांग्रेस राज में अजमेर में कम काम हुए। अगर विकास के नाम पर कांग्रेस खुली बहस करना चाहती है तो वे तैयार हैं।
भाजपा कार्यालय में माहेश्वरी ने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना व कार्ड से अकेले अजमेर जिले में 25 हजार 109 लाभार्थी परिवारों को नि:शुल्क उपचार मिला। इस पर 33 करोड़ 19 लाख 71293 रुपए खर्च हुए हैं। राज्य पिछले चार सालों में 61596 विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी मिली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्किल डवलपमेंट कार्यक्रम के तहत युवाओं को जॉब प्रोवाइडर्स बनाने के लिए जिला स्तर पर स्कीम शुरू की।
विभिन्न कॉलेजों में कोर्स शुरू किए, इग्नू में 16 कोर्स चल रहे हैं, जल्द 22 कोर्स और शुरू किए जाएंगे। भामाशाह कार्ड से पारदर्शिता आई है, बिचौलिए खत्म हो गए और पेंशनधारियों व मनरेगा श्रमिकों को पूरा पैसा ऑनलाइन जमा हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में सरवाड व पुष्कर में दो कॉलेज खोले, भाजपा सरकार ने चार सालों मेें अजमेर संसदीय क्षेत्र के मसूदा, अरांई, दूदू में कॉलेज को स्वीकृति दी, केकड़ी क्षेत्र में एक संस्कृत कॉलेज खोला। अब प्रत्येक पंचायत में मॉडल स्कूल खोले जाएंगे।
प्रत्येक पंचायत में 50-50 लाख रुपए का गौरव पथ सीसी रोड बनाया गया है। अजमेर में भाजपा राज में करीब 511 करोड़ रुपए बीसलपुर पेयजल लाइन योजना पर खर्च हुए हैं। भाजपा राज में ही आरओबी के निर्माण शुरू हुए हैं। इनमें गुलाबबाड़ी में 40 करोड़ रुपए, अजमेर डेयरी रोड पर 27 करोड़ एवं सुभाषनगर क्षेत्र में 30 करोड़ रुपए स्वीकृति के साथ काम चल रहा है।
उन्होंने कहा कि जेएलएन अस्पताल में सीटीवीएस बंद होने व नेफ्रोलॉजिस्ट नहीं होने पर पद भी खत्म करने की जांच करवाकर चुनाव बाद जल्द समाधान करवाएंगे। उन्होंने कांग्रेस को जातिगत राजनीति के बजाय विकास पर राजनीति की बात कही। अजमेर में घर-घर कचरा संग्रहण के साथ सफाई, एवं सड़कों में अच्चा सुधार हुआ है। इस मौके पर राज्यमंत्री मेघराज लोहिया, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल, प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक महेश शर्मा, एडीए अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, शहर जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव, कंवल प्रकाश किशनानी आदि मौजूद रहे।

Home / Ajmer / बोली किरण माहेश्वरी..सिर्फ हमारे राज में हुआ अजमेर का विकास, कांग्रेस बताए तो सही कोई काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो