सुबह से ही लोगों का गांव मूडिया में जुटना शुरू हो गया। भीड़ के पूर्वानुमान के देखते हुए व्यवस्था के लिहाज से अंतिम यात्रा मार्ग से लेकर अंत्येष्टि स्थल तक बड़ी संख्या में पुलिस, आरएएसी व एसटीएफ जवान तैनात रहे। पुलिस के कई स्थानों पर बेरीकेड्स लगा कर वाहनों को कई किलोमीटर पहले ही रोक लिया।
कर्नल बैंसला को अंतिम विदाई देने के लिए स्थल के पास लगा विशाल पांडाल में महिला, पुरुष, युवा व बुर्जुगों की भीड़ जमा रही। देवलेन मोड़ से गांव मूडिया तक रास्तों जगह जगह कर्नल बैंसला के अंतिम दर्शन के लिए सड़क और मकानों की छतें भीड़ से अट गई। हजारों बाइकों की रैली की अगुवाई और वाहनों के काफिले के साथ पुष्प चक्रों से सजे सेना के ट्रक से निकली अंतिम यात्रा के लोगों ने पुष्प वर्षा की। पुत्र मेजर जनरल जयसिंह, दौलत सिंह, विजय बैैंसला व पुत्री सुनीता बैंसला पार्थिव देह को लेकर आए सेना के ट्रक को निवास स्थान पर पहुंचे। जहां से परम्परा के अनुसार शव यात्रा निकाल पार्थिव देह को अंत्येष्टि स्थल लाया गया।

भाजपा नेता व पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़, टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद सुखवीर जौनापुरिया, भरतपुर सांसद रंजीता कोली, देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगेन्द्रसिंह अवाना, काबीना मंत्री विश्वेद्रसिंह, मंत्री शंकुतला रावत, भाकियू नेता राकेश टिकैत, हिण्डौन विधायक भरोसीलाल जाटव, मेरठ के विधायक अतुल प्रधान, पूर्वमंत्री हेमसिंह भड़ाना, पूर्व विधायक मानसिंह, राजकुमारी जाटव, बत्तीलाल मीणा, एलआर मीणा, पलवल के पूर्व विधायक सुभाष चंद, जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, आईजी प्रसन्न खमेसरा सहित अनेक लोग शामिल हुए।
