scriptढोल नगाड़ों से धौलपुर में कोविड वैक्सीन का स्वागत | Kovid vaccine welcomed in Dholpur with drums | Patrika News
अजमेर

ढोल नगाड़ों से धौलपुर में कोविड वैक्सीन का स्वागत

आखिरकार मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर बहुप्रतीक्षित कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड गुरुवार देर शाम धौलपुर पहुंच गई। जिला वैक्सीन स्टोर पर ढोल नगाड़ों के बीच वैक्सीन का टीका लगा कर व पूजा अर्चना कर जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल तथा सीएमएचओ डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल ने स्वागत किया।

अजमेरJan 15, 2021 / 12:20 am

Dilip

ढोल नगाड़ों से धौलपुर में कोविड वैक्सीन का स्वागत

ढोल नगाड़ों से धौलपुर में कोविड वैक्सीन का स्वागत

धौलपुर. आखिरकार मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर बहुप्रतीक्षित कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड गुरुवार देर शाम धौलपुर पहुंच गई। जिला वैक्सीन स्टोर पर ढोल नगाड़ों के बीच वैक्सीन का टीका लगा कर व पूजा अर्चना कर जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल तथा सीएमएचओ डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल ने स्वागत किया।
जिला कलक्टर ने कहा कि बहुप्रतीक्षित कोविड वैक्सीन जिले को प्राप्त हुई है। जिले में प्रथम चरण के लिए पंजीकृत लगभग ६ हजार ६५ लाभार्थियों के लिए ६ हजार ३४० डोज मिली है। १६ जनवरी को लॉंचिंग के दिन ४ चिकित्सा संस्थानों पर १००-१०० चिकित्साकर्मियों को लगाई जाएगी।
फ्रीजर गाड़ी में विशेष बॉक्सों में २ से ८ डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ वैक्सीन को जिला वैक्सीन स्टोर लाया गया है। प्रथम चरण में हैल्थ वर्कर्स को कोरोना का टीका लगेगा।
जिला वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ. शिव कुमार शर्मा ने बताया कि जिले को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ गुरुवार को जिले में कोविड वैक्सीन पहुंची है। वैक्सीन जिला वैक्सीन स्टोर पर रखी जाएगी। वैक्सीन स्टोर पर हर समय पुलिस का पहरा रहेगा। जयपुर से नॉनस्टॉप चलते हुए वैक्सीन की गाड़ी देर शाम आरसीएचओ कार्यालय परिसर स्थित जिला वैक्सीन स्टोर पर पहुंची। वैक्सीनों को पूरी सुरक्षा के आईएलआर फ्रिजों में शिफ्ट किया गया।
सुरक्षा की दृष्टि से जिला वैक्सीन स्टोर पर चिकित्सा विभाग के गार्ड और पुलिस के जवानों की रोटेशन से ड्यूटियां लगाई गई है।उन्होंने बताया कि १६ जनवरी को सैशन साइट आदर्श विद्या मंदिर धौलपुर, उप जिला अस्पताल बाड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरमथुरा व सैपऊ पर टीकाकरण होगा। इसके बाद ३० जनवरी तक अन्य निर्धारित साइट पर टीकाकरण होगा। इस दौरान जिला कलक्टर ने जयपुर से वैक्सीन लेकर आए उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. चेतराम मीणा व विनोद शर्मा सहित अन्य का माला पहना कर स्वागत किया। इस दौरान पीएमओ समरवीर सिंह सिकरवार, डॉ. रामलखन, डॉ. बीड़ी जिंदल, डॉ. राजेंद्र त्यागी सहित अन्य मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो