यूं बिछाया जाल एसीबी टीम ने परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया तो शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद बुधवार को श्रम निरीक्षक के दलाल ईमित्र संचालक विजय कुमार ने कल्याण सिंह को रुपए लेकर एलआईसी कार्यालय के पास ओडेला रोड धौलपुर पर बुलाया। जहां, पुलिस चौकी के सामने आरोपी ई-मित्र संचालक ने कल्याण सिंह से 3 हजार रिश्वत की राशि लेकर अपनी शर्ट की जेब में रख ली। जिसके बाद एसीबी की टीम ने मौके पर ही आरोपी विजय को दबोच लिया और उसके कब्जे से रिश्वत की राशि बरामद कर ली। इसके बाद एसीबी टीम ने आरोपी विजय कुमार से श्रम निरीक्षक विमल प्रताप के मोबाइल पर कॉल करवाया तो श्रम निरीक्षक ने आरोपी विजय कुमार को घर आने की कहा। इस पर एसीबी टीम आरोपी को साथ लेकर उसके घर पहुंच गई और टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि रिश्वत लेने के आरोप में धौलपुर के श्रम निरीक्षक विमल प्रताप (32) पुत्र गोपी चंद जाटव निवासी सुंदर कॉलोनी धौलपुर और उसके दलाल ईमित्र संचालक विजय कुमार (27) पुत्र राजू जाटव निवासी दरियापुर धौलपुर को गिरफ्तार किया गया है। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।
घर में तलाशी के दौरान जमा हुई भीड़ श्रम निरीक्षक की घर की तलाशी के दौरान आसपास के लोग जमा हो गए। करीब दो से तीन घंटे तक लोग बाहर ही जमा रहे। इस दौरान लोग तरह-तरह की चर्चा करते रहे।
इनका कहना है छात्रवृत्ति के आवेदन को रि-ओपन कराने के लिए श्रम निरीक्षक ने दलाल के माध्यम से तीन हजार रुपए की मांग की थी। जिस पर दलाल तथा श्रम निरीक्षक को रिश्वत की राशि लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
- सुरेंद्र सिंह, डीएसपी, एसीबी, धौलपुर