फूलों से की विशेष सजावट
प्राचीन बालाजी मंदिर के महंत बनवारीलाल बृजेश कुमार अग्रावत ने बताया कि बालाजी का नयनाभिराम शृंगार कर फूलों से विशेष सजावट की गई। सोमवार सुबह 5.15 बजे बालाजी की महाआरती की गई। इसके बाद से भक्तों का मंदिर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया जो कि रात्रि करीब 11.30 बजे तक बना रहा। मुख्य बाजार स्थित गणेश मंदिर में रविवार रात झंडे के साथ भक्तों की मंडली किशनगढ़ की परिक्रमा करते हुए सोमवार देर शाम मंदिर परिसर पहुंची। महंत के सान्निध्य में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने लहरिए की रस्म निभाई।
शाम को महाआरती, बालाजी के किए दर्शन
इसमें पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया, पूर्व विधायक सुरेश टाक, उपखंड अधिकारी निशा साहरण, डिप्टी महिपाल चौधरी शामिल रहे। विधायक विकास चौधरी भी मेले में पहुंचे। शाम को महाआरती की गई और श्रद्धालुओं ने बालाजी के दर्शन किए। पूर्व संध्या पर मंदिर परिसर में भजन संध्या और संगीतमय सुंदरकांड के पाठ हुए।
दोपहर बाद परवान चढ़ा मेला
प्राचीन बालाजी मंदिर में सुबह 5.15 बजे से ही भक्तों का आना शुरू हो गया, जो रात 11.30 बजे तक रहा। भक्तों ने नारियल, लड्डू, मेवों एवं पान आदि का प्रसाद चढ़ाया। बच्चों ने झूले और चकरियां समेत खिलौने खरीदने में रुचि दिखाई। व्यजनों की स्टॉलों पर महिलाओं की भीड़ रही।
अच्छी ग्राहकी से दुकानदार खुश
आर. के. कम्यूनिटी सेंटर से कृष्णापुरी लिंक रोड तक मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मेले में अच्छी खरीदारी होने से दुकानदार और स्टॉल संचालक भी खुश नजर आए। कई परिवारों ने घरेलू उपयोग की वस्तुएं भी खरीदीं। दोपहर बाद से रात तक बाजार में भीड़ रही। मेले में मदनगंज थाना पुलिस शांति एवं कानून व्यवस्था के लिए तैनात रही।