script

मेडिकल कॉलेज के लिए आवंटित हुई जमीन

locationअजमेरPublished: Dec 04, 2020 08:53:22 pm

Submitted by:

bhupendra singh

एडीए ने किया आवंटन,अगले साल से शुरु होगा निर्माणकायड़ में बनाया जाएगा मेडिकल कॉलेज
300 करोड़ रूपए हो चुके हैं मंजूर

ada

ada

अजमेर.कायड़ क्षेत्र में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज medical college विस्तार के लिए चिन्हित 27.05 हेक्टेयर भूमि का आवंटन Land allotted अजमेर विकास प्राधिकरण ada ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एवं नियंत्रक को कर दिया है। 0.022 हेक्टेयर भूमि मेडिकल कॉलेज के लिए आवंटित भूमि से गुजर रहे पुष्कर बाईपास के लिए छोड़ी गई है। कॉलेज को भूमि आवंटन के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण ने प्रस्ताव नगरीय विकास को भेजते हुए अनुमति मांगी थी। प्राधिकरण के प्रस्ताव को नगरीय विकास विभाग ने मंजूर करते हुए नि:शुल्क आवंटन की स्वीकृत दी थी। मेडिकल कॉलेज के लिए ग्राम कायड़ के खसरा नम्बर 5498/3878, 404,4053876, 3878/5087, 5446/3876,4002, 4003, 4010/4778, 5452/5084 रकबा 27.05 हेक्टेक्य भूमि का आवंटन किया गया है। मेडिकल कॉलेज विस्तार के लिए राज्य सरकार ने पिछले 300 करोड़ रुपए मंजूर किए थे। मेडिकल कॉलेज के नए भवन के निर्माण से जेएलएन अस्पताल का विस्तार मेडिकल कॉलेज के वर्तमान परिसर में किया जा सकेगा जिससे आजमन को चिकित्सा सुविधाओं में लाभ मिलेगा। वर्तमान में संचालित मेडिकल कॉलेज में 150 छात्र-छात्राओं का प्रतिवर्ष प्रवेश किया जा रहा है जिसकों अब राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त होने के बाद 150 से 250 छात्र-छात्राओं का प्रवेश किया जाना प्रस्तावित है।
कोरोना इफेक्ट:16 दिन से नहीं खुले एटीपी सेक्शन के ताले
एडीए का कामकाज प्रभावित
अजमेर.अजमेर विकास प्राधिकरण में कोरोना की दस्तक के चलते कामकाज प्रभावित है। प्राधिकरण के एटीपी सेक्शन के अधिकारी-कर्मचारी इसकी चपेट में आए हैं। इसके चलते पिछले 16 दिन से इस सेक्शन के कमरों के दरवाजों पर ताले लटके हुए हैं। स्वास्थ्य कारणों से लम्बे समय से एडीए सचिव अभी भी अवकाश पर चल रहे हैं। इसके चलते उपायुक्त (उत्तर) अशोक चौधरी ही कार्यवाहक एडीए सचिव के रूप में कार्य कर रहे हैं।
read more:

ट्रेंडिंग वीडियो