scriptगुवारड़ी की सौ बीघा जमीन पर भू-माफिया कर रहे कब्जा | Land mafia occupying hundred bigha land of Guvaradi | Patrika News

गुवारड़ी की सौ बीघा जमीन पर भू-माफिया कर रहे कब्जा

locationअजमेरPublished: Feb 13, 2021 08:50:57 pm

Submitted by:

bhupendra singh

बाउंड्रीवाल का निर्माण जारी, तीन बार रुकवाया जा चुका है अतिक्रमणग्राम पंचायत के नाम दर्ज है दो खसरों की 100 बीघा जमीन

JCB machine-hiva away in UltraTech mine

JCB machine-hiva away in UltraTech mine

अजमेर. शहर के निकटवर्ती और हाइवे से लगती गुवारड़ी गांव की करोड़ों रूपए की 100 बीघा सरकारी जमीन पर भू-माफिया बेखौफ कब्जा कर रहे हैं। इस जमीन पर दो-दो हजार वर्गगज की बांउड्रीवाल का अवैध रूप से निर्माण कर कब्जा किया जा रहा है। ग्रामीणों के विरोध के चलते मामला पुलिस तक भी पहुंचने के बाद गिरफ्तारी भी हो चुकी है लेकिन अतिक्रमी फिर भी बेखौफ हैं। एक बार अजमेर विकास प्राधिकरण तथा दूसरी बार तहसील प्रशासन अतिक्रमण रुकवा चुका है लेकिन सिलसिला थमा नहीं। शुक्रवार को भी प्राधिकरण की टीम ने गुवारणी गांव में अवैध निर्माण रुकवाया था जो देर शाम फिर से शुरु हो गया।
कलक्टर ने करवाई तरमीम
गुवारड़ी के ग्रामीण इस मामले में जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित, पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा, एसडीएम अवधेश मीणा से गुहार लगा चुके हैं। जिला कलक्टर ने तहसीलदार को इस मामले में कार्रवाई करने और जमीन की तरमीम के निर्देश दिए थे। जिसमें दोनों ही खसरे ग्राम पंचायत के नाम दर्ज होना सामने आया।
राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज हो जमीन. . .
अजमेर विकास प्राधिकरण ने अजमेर तहसीलदार को गुवारडी के दोनों खसरों की भूमि को राजस्व रिकॉर्ड में इंद्राज करने के लिए पत्र लिखा है। ग्रामीण चाहते हैं जनहित में सरकारी भूमि पर पार्क, अस्पताल, स्कूल, खेल मैदान, सामुदायिक भवन आदि का निर्माण किया जाए जिससे ग्रामीण उपयोग कर सकें।
बिगड़ रही कानून व्यवस्था!

भू-माफिया का विरोध कर रहे ग्रामीणों से मारपीट का मामला पिछले सप्ताह सामने आया था। भू-माफिया ने रात्रि को घर में घुसकर एक ग्रामीण का हाथ भी तोड़ दिया। जिला कलक्टर के दखल के बाद पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस सबसे गांव में काननू व्यवस्था बनाए रखना भी चुनौती बना हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो