scriptCoronavirus के संक्रमण को रोकने के लिए अजमेर जिले की सीमा सील….. | latest coronavirus news in ajmer | Patrika News

Coronavirus के संक्रमण को रोकने के लिए अजमेर जिले की सीमा सील…..

locationअजमेरPublished: Mar 31, 2020 02:32:11 pm

Submitted by:

Preeti

 
बाहर से आवाजाही पर पाबंदी

Coronavirus के संक्रमण को रोकने के लिए अजमेर जिले की सीमा सील.....

Coronavirus के संक्रमण को रोकने के लिए अजमेर जिले की सीमा सील…..


अजमेर . कोरोना वायरस के चलते पिछले 6 दिन से अजमेर में लॉक डाउन है। वहीं चार संक्रमित मिलने से चार थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू लगा हुआ है ।कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सोमवार को अजमेर जिले की सीमा को सील कर दिया गया है । अजमेर को जोडऩे वाले सभी मार्गों पर पुलिस बल तैनात कर बाहर आने जाने वालों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है। कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि धारा 144 के अंतर्गत जिले की सीमा को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है। यह व्यवस्था आगामी आदेश तक सख्ती से प्रभावी रहेगी। सीमाएं सील होने से विशेष परिस्थितियों में जिले के भीतर आने जाने के लिए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट शहर एवं संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट से आवागमन की अनुमति प्राप्त की जा सकेगी ।
मुख्य प्रवेश द्वार
जयपुर रोड बांदरसिंदरी थाना अजमेर जयपुर जिला बॉर्डर
भीलवाड़ा रोड पर विजयनगर गुलाबपुरा बॉर्डर
ब्यावर में पाली सेंदड़ा बॉर्डर
हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर रूपनगढ़ -परबतसर नागौर बॉर्डर
पुष्कर बाडी घाटी स्थित नागौर अजमेर सीमा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो