scriptकोरोना का कहर : अजमेर में 208 में से 201 केस नेगेटिव | latest coronavirus news in ajmer | Patrika News

कोरोना का कहर : अजमेर में 208 में से 201 केस नेगेटिव

locationअजमेरPublished: Apr 03, 2020 01:53:51 pm

Submitted by:

Preeti

दो की रिपोर्ट का इंतजार , अब तक पांच केस पॉजिटिव

कोरोना का कहर : अजमेर में 208 में से 201 केस नेगेटिव

कोरोना का कहर : अजमेर में 208 में से 201 केस नेगेटिव


अजमेर . कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए अजमेर जिले में 208 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच करवाई गई है। इनमें से 201 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 22 की जांच का इंतजार है । अजमेर शहर में अब तक एक ही परिवार के 5 सदस्य पॉजिटिव पाए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के.सोनी ने बताया कि अजमेर में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सर्वे एवं स्क्रीनिंग की जा रही है ।
यह भी पढ़ें

#LOCKDOWN: राजस्थान के इस शहर में राशन के लिए कतार में लगाया जूते चप्पलों का नंबर

जिन मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं उनमें 208 मरीज शामिल हैं। बुधवार को 6 मरीजों की रिपोर्ट अवेटेड थी । वहीं गुरुवार सुबह 14 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इन सभी 20 सैंपल में से 18 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी भी दो मरीजों की रिपोर्ट का इंतजार है ।
यह भी पढ़ें

RAM Navami 2020: सादगी से मनाया राम लला का जन्मोत्सव……देखें वीडियो


2. 65 लाख लोगों की स्क्रीनिंग
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सोनी के अनुसार गुरुवार को जहां 26.500 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। वहीं अब तक अजमेर शहर व जिले भर में कोविड-19 के लिए 2.65 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो