लोहाखान आसु की चक्की के पीछे रहने वाले वयोवद्ध अधिवक्ता सोभागमल जादम(76) ने रिपोर्ट दी कि उसके एसबीआई के बचत खात से किसी व्यक्ति ने धोखाधडी कर 71 हजार 900 रुपए की रकम निकाल ली। जादम ने बताया कि 5 मई शाम 4 बजकर 7 मिनट पर एक मैसेज आया। जिसमें लिखा था कि प्रिय ग्राहक आपका बिजली पावर आज रात 9.30 बजे काट दिया जाएगा। क्योंकि आपका पिछले माह का बिल अपडेट नहीं हुआ है। कृपया बिजली अधिकारी से मोबाइल नम्बर पर तुरन्त सम्पर्क करें। मैसेज पढ़ने के बाद जादम ने दिए गए नम्बर पर कॉल किया। उसने उसको बताया कि उसने गत माह 28 अप्रेल को नेट बैंकिंग से बिल जमा करवा दिया।
यूटीआर अपटेड के नाम पर धोखा
जादम ने बताया कि उसने नेट बेंकिंग के जरिए बिल जमा करवाने की बात कही तो आरोपी ने उसे कहा कि नेटवर्क की समस्या के कारण उसका यूटीआर अपडेट नहीं है। यूटीआर अपडेट करना पडेगा तब बिल का भुगतान दिखेगा। उसने पूछा कि यूटीआर अपडेट करने के लिए क्या करना होगा तो उसने बताया कि उसे 2 रुपए जमा कराने होंगे। उसके लिए प्ले स्टोर से क्विक सपोर्ट एप्प डाउनलोड कर उसको 2 रुपए का भुगतान करने की बात कही। जादम ने एप्प से अपने बैंक खाते से 2 रुपए का ऑनलाइन भुगतान कर दिया। भुगतान के समय आटीपी नहीं आया लेकिन कुछ देर बाद खाते से 2.04 रुपए निकलने का एसएमएस आ गया। फिर कुछ सेकेण्ड बाद 71 हजार 900 रुपए निकासी का मैसेज आया।
जादम ने बताया कि उसने नेट बेंकिंग के जरिए बिल जमा करवाने की बात कही तो आरोपी ने उसे कहा कि नेटवर्क की समस्या के कारण उसका यूटीआर अपडेट नहीं है। यूटीआर अपडेट करना पडेगा तब बिल का भुगतान दिखेगा। उसने पूछा कि यूटीआर अपडेट करने के लिए क्या करना होगा तो उसने बताया कि उसे 2 रुपए जमा कराने होंगे। उसके लिए प्ले स्टोर से क्विक सपोर्ट एप्प डाउनलोड कर उसको 2 रुपए का भुगतान करने की बात कही। जादम ने एप्प से अपने बैंक खाते से 2 रुपए का ऑनलाइन भुगतान कर दिया। भुगतान के समय आटीपी नहीं आया लेकिन कुछ देर बाद खाते से 2.04 रुपए निकलने का एसएमएस आ गया। फिर कुछ सेकेण्ड बाद 71 हजार 900 रुपए निकासी का मैसेज आया।
वारदात के बाद दिखाई तत्परता
जादम ने बताया कि उसने तुरन्त एसबीआई में मुख्य शाखा में कॉल कर रकम निकासी की जानकारी दी। उसने बैंक खाता में जमा रकम को होल्ट पर लगवा दिया। समस्त घटना की जानकारी अभय कमाण्ड सेन्टर में भी उसी दिन सायंकाल में दे दी। साइबर क्राइम के टोल फ्री नम्बर 193 पर शिकायत दर्ज करवा दी। बैक की और से सूचना मिली कि उसके बैंक खाते से रकम निकाली जा चुकी है।
जादम ने बताया कि उसने तुरन्त एसबीआई में मुख्य शाखा में कॉल कर रकम निकासी की जानकारी दी। उसने बैंक खाता में जमा रकम को होल्ट पर लगवा दिया। समस्त घटना की जानकारी अभय कमाण्ड सेन्टर में भी उसी दिन सायंकाल में दे दी। साइबर क्राइम के टोल फ्री नम्बर 193 पर शिकायत दर्ज करवा दी। बैक की और से सूचना मिली कि उसके बैंक खाते से रकम निकाली जा चुकी है।