scriptलीगेसी वेस्ट के आरडीएफ का सीमेंट प्लांट में होगा उपयोग | Legacy waste's RDF will be used in cement plant | Patrika News

लीगेसी वेस्ट के आरडीएफ का सीमेंट प्लांट में होगा उपयोग

locationअजमेरPublished: Jan 11, 2022 09:18:58 pm

Submitted by:

bhupendra singh

कूड़ा ईंधन माखुपुरा स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड से किया गया रवाना

Smart City Project :  कुछ टेण्डर आमंत्रित तो कुछ में हुआ काम शुरू

Smart City Project : कुछ टेण्डर आमंत्रित तो कुछ में हुआ काम शुरू

अजमेर. शहर के लीगेसी वेस्ट (पुराना एवं प्रत्यक्त कूड़ा) से निकलने वाले आरडीएफ (जलने वाला कूड़ा ईंधन) को सीमेंट प्लांट में उपयोग में लाया जाएगा। सोमवार को एक ट्रक जलने वाला कूड़ा ईंधन माखुपुरा स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड से रवाना किया गया। 3 लाख 60 हजार क्युबिक मीटर कचरे से लगभग 40 प्रतिशत आरडीएफ निकलेगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत माखुपुरा ट्रेंचिंग ग्राउंड पर लिगेसी वेस्ट के निस्तारण किया जा रहा है। ट्रोमल मशीन के द्वारा लीगेसी वेस्ट से पॉलीथिन एवं मिट्टी को अलग किया जा रहा है। साथ ही इससे निकलने वाला आरडीएफ (जलने वाला कूड़ा ईंधन) सीमेंट फैक्ट्रियों में उपयोग होगा। माखुपुरा ट्रेंचिंग ग्राउंड पर 3 लाख 60 हजार टन कचरा साफ करने हेतु प्लांट लगाया गया है। वर्तमान में अजमेर शहर से प्रतिदिन निकलने वाला लगभग 250 टन कचरा ट्रेंचिंग ग्राउंड में डाला जा रहा है। मशीन से पुराने कूड़े से प्लास्टिक, पॉलीथिन आदि ज्वलनशील पदार्थ को अलग किया जा रहा है। इसके अलावा मिट्टी और कंक्रीट को भी अलग-अलग किया जा रहा है।
अब जन-आधार कार्ड से मिलेगा राशन
अजमेर. जिले में राशन सामग्री प्राप्त करने के लिए अब उपभोक्ताओं को राशन कार्ड के स्थान पर जन-आधार कार्ड का उपयोग करना होगा। जिला रसद अधिकारी अंकित पचार ने बताया कि बजट घोषणा के अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के समस्त लाभ उपभोक्ताओं को राशनकार्ड के स्थान पर जन-आधार कार्ड से मिलेंगे। उपभोक्ताओं को राशन सामग्री प्राप्त करने के लिए जन-आधार कार्ड में नामांकन कराना अनिवार्य है। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग तथा रसद विभाग द्वारा इस कार्य को मिशन मोड पर किया गया है।
15 लाख से ज्यादा की सीडिंग पूर्ण
जुलाई 2021 से नवम्बर 2021 तक खाद्य सुरक्षा में चयनित लगभग 4 लाख राशन कार्डों के15 लाख से अधिक व्यक्तियों की जन-आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण किया गया है। वर्तमान में जिले के लगभग 70 हजार व्यक्ति जन-आधार सीडिंग से शेष हैंं। सीडिंग से वंचित व्यक्तियों को तत्काल प्रभाव से सीडिंग करवानी चाहिए। उपभोक्ता नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर जन-आधार नामांकन करवा सकते हैं।
बीएसएनएल की टेलीफोन अदालत 20 को
अजमेर. भारत संचार निगम लिमिटेड अजमेर जिले के टेलीफ़ोन उपभोक्ताओं के लिए महाप्रबंधक दूरसंचार जिला,अजमेर के कार्यालय में टेलीफोन अदालत 20 जनवरी को सुबह ११ बजे आयोजित की जाएगी। टेलीफोन अदालत में अजमेर जिले के उपभोक्ताओं कि लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड, मोबाइल, एफटीटीएच, भारत फाइबर कनेक्शन की टेलीफोन सेवाओ से संबन्धित शिकायतों और विवादों का निपटारा किया जाएगा। ऐसे प्रकरण जिनमे शिकायतकर्ता कि उपस्थिति अदालत में आवशयक समझी जाएगी उन्हे अदालत में आमन्त्रित किया जाएगा। उपभोक्ता अपनी शिकायत पूर्ण विवरण एवं दस्तावेजों के साथ 17 जनवरी 2022 तक सहायक महाप्रबंधक (जन शिकायत) कार्यालय महाप्रबंधक दूरसंचार जिला, सावित्री चौराहा, सिविल लाइन्स, अजमेर को भेज सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो