scriptघायल को चिकित्सालय पहुंचा कर बचाई जाए जान-एडीजे | Life should be saved by taking the injured to the hospital - ADJ | Patrika News

घायल को चिकित्सालय पहुंचा कर बचाई जाए जान-एडीजे

locationअजमेरPublished: Nov 22, 2021 01:32:25 am

Submitted by:

Dilip

परिवहन विभाग ने विश्व स्मरण दिवस पर सड़क दुर्घटनाओं के मृतकों को दी श्रद्धांजलि
घायलों को गोल्डन आवर्स में चिकित्सालय पहुंचा कर हम उनकी जान बचा सकते हैं। यह वक्तव्य अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार शर्मा ने दिए। शर्मा सरीन पेट्रोल पंप पर जिला परिवहन विभाग की ओर से आयोजित विश्व वन दिवस एवं राज्य सड़क सुरक्षा दिवस पर आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

घायल को चिकित्सालय पहुंचा कर बचाई जाए जान-एडीजे

घायल को चिकित्सालय पहुंचा कर बचाई जाए जान-एडीजे

धौलपुर. घायलों को गोल्डन आवर्स में चिकित्सालय पहुंचा कर हम उनकी जान बचा सकते हैं। यह वक्तव्य अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार शर्मा ने दिए। शर्मा सरीन पेट्रोल पंप पर जिला परिवहन विभाग की ओर से आयोजित विश्व वन दिवस एवं राज्य सड़क सुरक्षा दिवस पर आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने भी स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यदि आप सड़क पर किसी दुर्घटनाग्रस्त को देखते हैं तो तत्काल प्रभाव से उसे नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती करा कर अपना मानव धर्म निभाएं। चिकित्सालय या पुलिस द्वारा आपसे किसी प्रकार की कोई पूछताछ नहीं की जाएगी, जब तक आपकी स्वयं की इच्छा ना हो। उन्होंने कहा कि कुछ लोग नियमों की अवहेलना करना बड़ी शान की बात मानते हैं, परिणाम स्वरूप अपनी जान गंवा बैठते हैं, जो गलत है।इस अवसर पर ब्रिगेडियर राजीव सरीन ने कहा कि आमतौर पर देखा जाता है कि अभी लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का अभाव है। जिस कारण दुर्घटनाएं होती रहती है। जिला परिवहन अधिकारी मनोज कुमार वर्मा ने सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष हमारी यह कोशिश होती है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी हो, लेकिन आमतौर पर लोग आयोजनों के दौरान तो नियमों की पालना करते हैं, लेकिन बाद में नियमों को दरकिनार कर देते हैं। जिस कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं। 108 के प्रोग्राम मैनेजर धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा कि हमारा प्रयास होता है कि दुर्घटना की कॉल प्राप्त होने पर हम तत्काल पहुंचकर गोल्डन आवर्स में पीडि़त को चिकित्सालय पहुंचा कर उसकी जान बचा सके, लेकिन कई बार सड़कों पर जाम होने के कारण हम हर बार सफल नहीं हो पाते।
इनको किया सम्मानित
प्रोग्राम मैनेजर 108 धर्मेंद्र सिंह यादव, जिला समन्वयक 108 देवेंद्र शर्मा, शैलेंद्र पचौरी, संजय परमार, संजय सिंह, रामसिंह, संतोष पाराशर, वीरेंद्र सिंह, लोकेंद्र शर्मा, गीतम सिंह, श्रीकृष्ण शर्मा, गिरिराज गर्ग, सौरव मीणा, कुलदीप मिश्रा, दिगंबर सिंह, मोहम्मद तौफीक, जाहिद खान, अर्जुन सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सौरभ पाराशर, रामदीन शर्मा व सड़क पर घायलों को चिकित्सालय पहुंचाने के लिए लूपिन संस्था के सुबोध गुप्ता, मनोज तिवारी, बाल कल्याण समिति सदस्य बृजेश मुखरिया, चंबल रॉयल क्लब सदस्य मोहन वर्मा, अभिषेक शर्मा, बबलू खान, पंकज शर्मा व परिवहन निरीक्षक श्रीकांत कुमावत को स्मृति चिन्ह व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। संचालन जिला यातायात प्रबंधन समिति सदस्य रंजीत दिवाकर एडवोकेट ने किया। अच्छे मददगारों को किया जाएगा सम्मानितडीटीओ मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह 2022 के तहत अच्छे मददगारों को सम्मानित किया जाएगा। सड़क दुर्घटनाओं में गोल्डेन आवर्स में चिकित्सालय पहुंचाने वाले सहयगियों को परिवहन विभाग द्वारा विशेष सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर सड़क दुर्घटना में मृतकों के प्रतीक स्वरूप फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो