scriptlife Thoughts: गुस्सा आए तो बोलें..ऑल इज वैल | life Thoughts: Say all is well in Anger mood | Patrika News

life Thoughts: गुस्सा आए तो बोलें..ऑल इज वैल

locationअजमेरPublished: Feb 16, 2020 10:16:45 am

Submitted by:

raktim tiwari

खास गिलास में पानी लेकर सात बार आई एम पीस फुल सोल..कहें तो गुस्सा शांत हो जाएगा।

anger in life

anger in life

अजमेर. सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र प्रथम स्थित केंद्रीय विद्यालय-1 में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा द्वारका नगर में बच्चों को एंगर मैनेजमेंट टिप्स दिए गए।

यह भी पढ़ें

CBSE: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं आज से


बी.के रुपा बहन ने कहा कि असली हीरा कभी गर्म नही होता। हमें जीवन मे नकली वस्तुओं से बचना हैए। कभी गुस्सा आए तो टालने के लिए दस तक गिनती करनी चाहिए । चाहें तो ऑल इज वेल..बोलकर क्षमा मांग सकते हैं। मन में गुस्सा है तो खास गिलास में पानी लेकर सात बार आई एम पीस फुल सोल..कहें तो गुस्सा शांत हो जाएगा। इस दौरान मन को शांत करने के लिए मेडिटेशन भी सिखाया गया। प्राचार्य आर के मीणा ने स्वागत किया। सीमा पाठक, अमिता भार्गव और अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

KURKEE: मासूम को मिली मां-बाप के ऋण नहीं चुकाने की सजा, आठ घंटे कैद रही कुर्क मकान में

हम कॉलेज स्टूडेंट हैं भाई, नहीं लाएंगे पेरेन्ट्स को…

कॉलेज में अभिभावक संवाद कार्यक्रमअजमेर. स्कूल की तर्ज पर कॉलेज में पेरेंट-टीचर मीटिंग हुई। अधिकांश कॉलेज में 70 फीसदी से ज्यादा विद्यार्थी इससे दूर रहे। स्कूली बच्चों की तरह अभिभावकों को कॉलेज ले जाना उन्हें रास नहीं आया।
उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2019-20 से सभी कॉलेज में अभिभावक संवाद कार्यक्रम शुरू किया है। मौजूदा सत्र की चौथी बैठक शनिवार हुई। सभी छात्र-छात्राओं को परिजनों के साथ कॉलेज पहुंचना था। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय, लॉ कॉलेज सहित अन्य संस्थानों में यह कार्यक्रम हुआ।
यह भी पढ़ें

विधानसभा में गूंज : सोचो, आइएएस ब्लैकमेल हो रहीं तो आम महिला का क्या होगा ….

कहीं 40 तो तो कहीं 60 परिजन ज्यादातर छात्राएं और छात्र बिना अभिभावकों के कॉलेज पहुंचे। वे कैंटीन या चाय की थडिय़ों पर गपशप लड़ाते नजर आए। लॉ कॉलेज में 40, एसपीसी-जीसीए में 60, कन्या महाविद्यालय में 35 छात्राओं के अभिभावक पहुंचे। कई परिजन तो बच्चों के कोर्स के बारे में जानकारी भी नहीं थी।
ये हुई बैठक में चर्चा
-लॉ कॉलेज शहर से दूर, छात्राओं की सुरक्षा के लिए बने महिला पुलिस चौकी
-अभय कमांड सेंटर के कैमरे लगे कायड़ इलाके में
-कॉलेज में निर्धारित अवधि में नियमित लगे क्लास
-डिग्री के साथ चलें रोजगारोन्मुखी और कौशल विकास कोसर्
-कॉलेज में बच्चे क्लास में आते हैं या नहीं इसकी मोबाइल पर हर सप्ताह या प्रतिमाह दें सूचना
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो