
केस-2 गौरव पथ माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के पास 30 मई शाम स्कूटर सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की दूसरे दिन शिनाख्त स्कूटर के रजिस्ट्रेशन से वैशालीनगर निवासी चन्द्रभान कोडवानी(50) के रूप में हुई। चन्द्रभान स्कूटर में पेट्रोल भरवाने निकला था। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
केस-3 पुष्कर रोड-नौसर घाटी में 12 जून को पीर बाबा की मजार के पास प्राइवेट बस ने आगे चल रहे बाइक सवार को पीछे से टक्कर मारी। हादसे में थांवला निवासी जोरूराम कुमावत की मौत हो गई जबकि कोलकाता हाल मेड़तासिटी निवासी सूफिया गम्भीर रूप से जख्मी हो गई। अस्पताल की आपातकालीन इकाई में बिस्तर पर पड़ी सूफिया की आंखों में हादसे का खौफ साफ नजर आता है।

जॉइन्ट परमिट का है पेंच हादसे का मुख्य कारण शहर के भीड़भाड़ वाले मार्ग से भारी वाहनों व निजी बसों का गुजरना है। खास बात यह है कि परिवहन विभाग से इन बसों में कुछ का परमिट नागौर-पुष्कर-वाया-किशनगढ़ समेत अन्य स्थान के हैं। इससे अधिकांश बसें भी यहां से गुजरती हैं। हालांंकि अजमेर से नागौर रूट पर चलने वाली बसों को नौसर घाटी स्टैंड पर रोका जा सकता है लेकिन सवारियों की होड़ में बस ऑपरेटर इसका विरोध करते रहे हैं।
सूना पड़ा रहता है बस स्टैंड करीब दस साल पहले एडीए ने नागौर रूट पर चलने वाली प्राइवेट बसों के लिए नौसर घाटी में बस स्टैण्ड भी बनाया मगर लाख प्रयास के बावजूद बस स्टैंड से बसों का संचालन शुरू नहीं हो सका। सिर्फ नगर निगम के जरिए शहरी क्षेत्र के लिए चलने वाली बसों का ठहराव होता है। शेष प्राइवेट बसों का जवाहर रंगमंच, सावित्री तिराहा, आजाद पार्क और पुरानी चौपाटी देवनारायण मंदिर के पास जमावड़ा लगा रहता है।
ना रफ्तार पर अंकुश, ना नियत स्टॉपेज गौरव पथ और पुष्कर रोड से गुजरने वाली प्राइवेट बसों की रफ्तार पर अंकुश लगाने वाला कोई नहीं है। तेज रफ्तार दौड़ती बस के ब्रेक यात्रियों के लिए कब, कहां लगा दिया जाएं पता नहीं। इससे ना केवल सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है बल्कि यातायात बाधित रहता है।
इनका कहना है... वैशालीनगर, पुष्कर मार्ग के बीच लगातार दुर्घटनाएं होना गम्भीर है। इस संबंध में बैठक कर चर्चा कर समाधान का प्रयास किया जाएगा। शमशेर खान, पुलिस उप अधीक्षक अजमेर ग्रामीण व यातायात
आमजन को यातायात नियमों की पालना करनी होगी। बस हो या कोई भी वाहन, लोगों को वाहन की स्पीड पर कन्ट्रोल करना होगा। मार्ग में पर्याप्त संख्या में स्पीड ब्रेकर भी हैं लेकिन अक्सर यातायात नियमों की पालना नहीं करने से हादसे पेश आते हैं। फिर भी हादसों के कारण और उनके समाधान के प्रयास किए जाएंगे।
डॉ. रवीश कुमार सामरिया, थानाप्रभारी क्रिश्चियन गंज