परेड में थानाधिकारियों की लाइन बिगड़ी, एडीजी ने दी नसीहत
अजमेरPublished: Mar 17, 2023 01:03:29 pm
-अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बिपिन कुमार पाण्डे पहुंचे अजमेर, पुलिस लाइन, एसपी कार्यालय, अभय कमांड सेंटर का किया निरीक्षण


परेड में थानाधिकारियों की लाइन बिगड़ी, एडीजी ने दी नसीहत
अजमेर. जिला पुलिस के सालाना निरीक्षण में स्कवायड ड्रिल (दस्ता परेड) में बिगड़ी कतार पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (आयोजना एवं कल्याण) बिपिन कुमार पाण्डे ने थानाधिकारियों को नसीहत दी। एडीजी पाण्डे की नसीहत के बाद थानाधिकारियों ने एकबारगी खुद को देखा फिर कतारबद्ध हुए। इससे पहले पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के नेतृत्व में पुलिस लाइन मैदान में सेरेमोनियल परेड आयोजित की गई। एडीजी पाण्डे ने निरीक्षण कर परेड की सलामी ली।