scriptकरोड़ों रुपयों से बनेगी सड़कें, कई गांवों व शहरों को आपस में जोड़ेगी सड़क | Link road will connect many rural areas with each other | Patrika News
अजमेर

करोड़ों रुपयों से बनेगी सड़कें, कई गांवों व शहरों को आपस में जोड़ेगी सड़क

इन पर 13 करोड़ तेरह लाख रुपए से अधिक खर्च किए जाएंगे।

अजमेरApr 24, 2016 / 05:31 pm

 roads

roads

करीब तीन साल से बंद पड़ी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) पुनर्जीवित हो गई है। जिले में 17 ग्रामीण क्षेत्र अजमेर से संपर्क सड़कों के जरिए जुड़ेंगे। इन पर 13 करोड़ तेरह लाख रुपए से अधिक खर्च किए जाएंगे। योजना के तहत 40.05 किलोमीटर ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें बनवाई जाएंगी। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग के मुख्य अभियंता ने इस आशय की मंजूरी का पत्र कलक्टर को प्रेषित कर दिया है।
 जिले में 40.05 किलोमीटर सड़कों पर 13 करोड़ 13.25 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। इसमें केन्द्र सरकार 60 प्रतिशत राशि व राज्य सरकार 40 प्रतिशत राशि व्यय करेगी। सार्वजनिक निर्माण विभाग को इस संबंध में कार्य योजना तैयार करने के निर्देश भी जारी किए हैं। विभाग के अधीक्षण अभियंता बी. एल. बैरवा ने बताया कि पीएमजीएसवाई के तहत जिन गांवों की आबादी 250 से 349 है उन गांवों को संपर्क सड़कों के जरिए मुख्य मार्गों से जोड़ा जाएगा। निविदा प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इससे पूर्व 500, 350 तक गांवों को इस योजना के तहत मुख्य मार्गों से संपर्क सड़क के माध्यम से जोड़ा गया।
इन क्षेत्रों में बनाई जाएगी सड़कें

-अजमेर पीसांगन क्षेत्र- भांभियों का बाड़ा 2.33 किमी, खर्च 92.41 लाख

-अडावा की ढाणी 1.75 किमी, खर्च 64.98 लाख

-रावतों की ढाणी 1.6 किमी, 54.84 लाख
-मालियों की बाड़ी .7 किमी, 34.56 लाख

-पुष्कर गोविंदगढ़ रोड नदी धारा 2.42 किमी, 71.83 लाख

-गनाहेड़ा-सरपंच की ढाणी 1.55 किमी, 53.86 लाख

-ब्राह्मणों का बाडि़या 1.9 किमी, 48.96 लाख-बिड्क्चियावास

-लीड़ी रोड, नीमरी थाला, 3 किमी 81.23 लाख
-जेठाना सामला रोड गोला, नया गांव 1.5 किमी, 39.56 लाख

-जेठाना सामला रोड गोला, भालिया 4.5 किमी 138.34 लाख

-ब्यावर-गोला-पीसांगन रोड, रामपुरा तालाब 3 किमी, 69.68 लाख

-अजमेर- सिलोरा (किशनगढ़) क्षेत्र एप्रोच रोड कसाइयों की ढाणी, 2 किमी, 90 लाख
-उमामाल की ढाणी 3 किमी, 106.98 लाख

-सुरसुरा-थल, झोल की ढाणी 4.5 किमी, 151.5 लाख

-एप्रोच रोड -श्याम खोजा की ढाणी 1.8 किमी, 62.99 लाख-एप्रोच रोड

-काली पोल कालीपोल 3.5 किमी, 112.16 लाख
-एप्रोच रोड से बादलिया पोटिया ढाणी 1.0 किमी, 39.37 लाख

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो