scriptलॉक डाउन चार: प्रवासियों पर कोरोना ‘सवार | Lock Down Four: Corona 'Riders on Migrants | Patrika News

लॉक डाउन चार: प्रवासियों पर कोरोना ‘सवार

locationअजमेरPublished: May 30, 2020 01:53:11 pm

Submitted by:

CP

मुम्बई प्रवासी सबसे अधिक चपेट में, अजमेर शहर में कम नगर ग्रामीण क्षेत्रों में तेज से फैल रहा संक्रमण

अजमेर. लॉक डाउन चार में कोरोना संक्रमण की वजह के लिए प्रवासियों को ही माना जा रहा है। इस दौरान मुम्बई से आने वाले सर्वाधिक प्रवासी पॉजिटिव आए हैं। वहीं कई ग्रामीण क्षेत्रों को चपेट में ले लिया है। शुक्रवार को आने वाले सभी 13 कोरोना पॉजिटिव भी मुम्बई से आने वाले प्रवासी हैं। अब तक करीब 61 से अधिक प्रवासियों में से 45 से अधिक प्रवासी मुम्बई से आने वाले हैं। पिछले एक सप्ताह में अजमेर शहर के वैशालीनगर, आदर्शनगर के अलावा ब्यावर, पुष्कर के पास देवनगर, मोतीसर, पीसांगन ब्लॉक के केरसपुरा, भांवता, अलीपुरा सहित कई गांवों में संक्रमित मरीजों में मुम्बई से आने वाले प्रवासी शामिल हैं। भिनाय के ग्राम तेलाड़ा में आने वाले तीनों मुम्बई प्रवासी हैं। शुक्रवार को बांदरसिंदरी की नट बस्ती में आने वाले सभी 8 मामले व अन्य भी मुम्बई प्रवासी हैं।
यह भी है वजह

मुम्बई से आने वाले लोगों को क्वॉरंटीन तो किया जा रहा है लेकिन इनमें से सभी के सैम्पल नहीं लिए जा रहे हैं। एक-दो व्यक्तियों के पॉजिटिव आने के बाद इनके सैम्पल लिए गए हैं। भांवता हो या बांदरसिंदरी। सभी जगह यही हालात रहे हैं। बांदरसिंदरी में भी पॉजिटिव आने के बाद खुलासा हुआ कि वे मुम्बई प्रवासी हैं। युवती की जयपुर में मौत के बाद चिकित्सा विभाग ने आनन-फानन में अन्य युवतियों व लोगों के सैम्पल लिए जिनमें खुलासा है। बांदरसिंदरी क्षेत्रवासियों की मानें तो यहां ना तो ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारी आए ना कोई जिला मुख्यालय से अधिकारी आए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो