scriptLock down : व्यापारियों ने बढ़ाए दाम, नहीं लगाई सूची | Lock down : Traders increased prices, did not list | Patrika News

Lock down : व्यापारियों ने बढ़ाए दाम, नहीं लगाई सूची

locationअजमेरPublished: Mar 28, 2020 06:24:22 pm

Submitted by:

himanshu dhawal

ट्रांसपोर्ट बंद होने का उठा रहे फायदा, आमजन परेशानशहर में खुलने लगी दुकानें, पहुंचने लगा माल

लॉकडाउन @AJMER परचूनी की दुकान पर उमड़ी भीड़.......

लॉकडाउन @AJMER परचूनी की दुकान पर उमड़ी भीड़…….

अजमेर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन जारी है। व्यापारियों के गोदाम में माल होने के बावजूद दाम बढ़ा दिए गए हैं। इसका खामियाजा नागरिकों को उठाना पड़ रहा है। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से पच्चीस चल दुकानें शुक्रवार से शुरू हो गई है। इससे लोगों को राहत मिलेगी।
शहर में लॉकडाउन के कारण दुकानें बंद थी। पिछले दो दिनों से दुकानें खुलना शुरू हो गई है। खास बात यह है कि बड़े व्यापारियों ने खाद्य सामग्री के दामों बढ़ोत्तरी कर दी है। इसके कारण छोटे दुकानों ने भी अपनी तरफ से दाम बढ़ा दिए। हालात यह हैं कि दालों के भाव में 8 से 10 रुपए प्रति किलो, आटे के दस किलो के कट्टे पर 50 से 60 रुपए, तेल के पीपे पर 100 से 150 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। अब ऐसे में छोटे दुकानदार इसमें अपना मुनाफा ओर जोड़ देते हैं। इसके दैनिक उपभोग की वस्तुएं महंगी हो रही हैं।
यह होना चाहिए

– चल दुकानों को ओर सशक्त और संख्या बढ़ाई जाए

– ऑनलाइन किराना सामान की हो व्यवस्था

– ऑनलाइन सब्जी की बिक्री की व्यवस्था

– दूध की सप्लाई कॉलोनियां में होनी चाहिए।
– सोशल डिस्टेसिंग की सख्ती से हो पालना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो