scriptLok Adalat: आएं इस अदालत में, तत्काल मिलेगा आपको फायदा | Lok Adalat: Cases invites for Lok Adalat in ajmer | Patrika News

Lok Adalat: आएं इस अदालत में, तत्काल मिलेगा आपको फायदा

locationअजमेरPublished: Jan 22, 2020 08:42:10 pm

Submitted by:

raktim tiwari

अधिकाधिक प्रकरण चिन्हित करने तथा प्रि-लिटिगेशन प्रकरण समय पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

lok adalat

lok adalat

अजमेर.

राष्ट्रीय विधिक प्राधिकरण (natonal legal service authority) और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (state legal service authority)के आदेशानुसार 8 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। इसका लेकर बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक हुई।
यह भी पढ़ें

Traffic control: अजमेर की सडक़ों पर कुछ इस अंदाज में दिखी पुलिस

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव डॉ.शक्ति सिंह शेखावत की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें बैंक, बीमा, नगर-निगम, श्रम विभाग, भारत संचार निगम व वित्तीय संस्थानों के अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान अधिकारियों को 8 फरवरी को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक प्रकरण चिन्हित करने तथा प्रि-लिटिगेशन प्रकरण समय पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
वित्तीय संस्थान (financial institute)के प्रतिनिधियों को ढाई हजार रुपए से कम के प्रकरण अदालत में नही रखने को कहा गया। मालूम हो कि अदालत में धारा 138 एन.आई.एक्ट, बैंक रिकवरी, श्रम विवाद, पानी व बिजली के बिल एम.ए.सी.टी. मामले, वैवाहिक विवाद और अन्य विवाद शामिल किए जाते हैं।
यह भी पढ़ें

RPSC: सहायक वन संरक्षक और वन रेंज अधिकारी ग्रेड प्रथम में बढ़े पद

सहायक आचार्य और वरिष्ठ प्रदर्शक पद पर आवेदन शुरू

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत सहायक आचार्य और वरिष्ठ प्रदर्शक पद भर्ती के आवेदन बुधवार से शुरू हो गए।
यह भी पढ़ें

Protests : गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिया ज्ञापन………देखिए वीडियो

आयोग ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत सहायक आचार्य (ब्रॉड स्पेशिलिटी और सुपर स्पेशिलिटी) के 176 और वरिष्ठ प्रदर्शक पद के 93 पदों के लिए आवेदन मांगे है। इनमें बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायलॉजी, बायोफिजिक्स, साइकेट्री, फार्मोकोलॉजी, रेडियोथेरेपी, पैथेलॉजी और अन्य पद शामिल हैं। अभ्यर्थी इन पदों के लिए 10 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो