अजमेर

लोकसभा उपचुनाव-पहले दिन कलक्ट्रेट में सन्नाटा, प्रत्याशी देखेंगे मुर्हूत फिर भरेंगे फार्म

आवेदन और नाम निर्देशन पत्र 10 जनवरी तक भरे जा सकेंगे।लोकसभा उपचुनाव 29 जनवरी को होगा। इसके तहत सुबह 8 बजे से सायं 6 बजे के बीच मतदान होगा।

अजमेरJan 03, 2018 / 07:12 pm

raktim tiwari

no nomination file on first day for election

 
अजमेर।

अजमेर लोकसभा संसदीय उप चुनाव के लिए बुधवार को निर्वाचन की अधिसूचना जारी हो गई। पहले दिन प्रत्याशी ने फार्म नहीं भरा। जिला कलक्टर और निर्वाचन अधिकारी गौरव गोयल ने बताया कि आवेदन और नाम निर्देशन पत्र 10 जनवरी तक भरे जा सकेंगे। आवेदन पत्र जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त जिला कलक्टर और सहायक रिटर्निंग अधिकारी कैलाशचंद शर्मा को अवकाश को छोड़कर प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच जिला कलक्टर में भरे और जमा कराए जा सकेंगे।
नामांकन पत्रों की संवीक्षा 11 जनवरी को होगी। अभ्यर्थी 15 जनवरी को दोपहर ३ बजे तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। लोकसभा उपचुनाव 29 जनवरी को होगा। इसके तहत सुबह 8 बजे से सायं 6 बजे के बीच मतदान होगा। निर्देशों की करनी होगी पालनालोकसभा उपचुनाव 2018 के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों, प्रत्याशियों और समर्थकों, संगठनों और संस्थाओं को निवार्चन आयोग के नियमों-निर्देशों की पालना करनी होगी।
संस्थाओं को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 (क) के प्रावधानों के निर्देशानुसार पेम्पलेट, पोस्टर विज्ञापन, हैंडबिल का प्रकाशन हो सकेगा। इसके लिए जिले के समस्त मुद्रणालयों को निर्देशित किया गया है। कलक्टर गोयल ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का किसी भी प्रकार से उल्लंघन, अतिक्रमण होने पर कानूनी कार्रवाई होगी। इनमें मुद्रणालयों के अनुज्ञापत्र को समाप्त करना भी शामिल है।
1907 मतदान केन्द

उपचुनाव के लिए संसदीय क्षेत्र में कुल एक हजार 907 मतदान केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। कलक्टर के अनुसार सर्वाधिक मतदान केन्द्र मसूदा विधानसभा में 280 बनाए जाएंगे। किशनगढ़ में 265, पुष्कर में 238, अजमेर दक्षिण में 188, अजमेर उत्तर में 177, नसीराबाद में 230, केकड़ी में 263 तथा दूदू विधानसभा क्षेत्र में 266 मतदान केन्द्र बनेंगे।
2335 सर्विस मतदाता

उपचुनाव के लिए कुल 2 हजार 335 सर्विस मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसमें 2 हजार 308 पुरूष तथा 27 महिला मतदाता है। उन्ह किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 489 सर्विस मतदाता हैं। इनमें 483 पुरूष व 6 महिला मतदाता हैं। पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में कुल 530 सर्विस मतदाता है।ं 526 पुरूष व 4 महिला मतदाता हैं। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कुल 170 सर्विस मतदाता है। इनमें 166 पुरूष व 4 महिला मतदाता है। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में कुल 95 सर्विस मतदाता है। इमें 92 पुरूष व 3 महिला मतदाता है। नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में कुल 297 सर्विस मतदाता है। इनमें 297 पुरूष मतदाता है। मसूदा विधानसभा क्षेत्र में कुल 343 सर्विस मतदाता है। इनमें 340 पुरूष व 3 महिला मतदाता है। केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में कुल 127 सर्विस मतदाता है। इनमें 123 पुरूष व 4 महिला मतदाता है तथा दूदू विधानसभा क्षेत्र में कुल 284 सर्विस मतदाता है। जिनमें 281 पुरूष व 3 महिला मतदाता हैं।
27 प्रकोष्ठ का गठन

अजमेर लोकसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के सुचारू संचालन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव गोयल ने 27 प्रकोष्ठ गठित किए हैं। रिटर्निंग ऑपिसर प्रकोष्ठ में गौरव गोयल, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर कैलाश चन्द्र शर्मा, सहायक प्रभारी टीना डाबी, मनोज शर्मा कोषाधिकारी, कुशल चन्द चौधरी, सी. पी. टेलर, नन्द किशोर बाकोलिया को शामिल किया गया है। इसी तरह निर्वाचन शाखा प्रभारी, ईवीएम, वीवीपेट, जिला निर्वाचन स्टोर प्रकोष्ठ, मजिस्ट्रेट, माईक्रो पर्यवेक्षक नियुक्ति, कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ, मतदान एवं मतगणना दल गठन प्रकोष्ठ, स्वीप प्रकोष्ठ, रूट चार्ट एवं वर्किग कॉपी प्रकोष्ठ, सरकारी एवं निजी वाहन व्यवस्था और अन्य प्रकोष्ठ का गठन किया गया है।
 

Home / Ajmer / लोकसभा उपचुनाव-पहले दिन कलक्ट्रेट में सन्नाटा, प्रत्याशी देखेंगे मुर्हूत फिर भरेंगे फार्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.