scriptLooted ATM machine With eight lakh rupees in ajmer | साढ़े आठ लाख रुपयों से भरा एटीएम लूटा, आठ मिनट में दी वारदात को अंजाम | Patrika News

साढ़े आठ लाख रुपयों से भरा एटीएम लूटा, आठ मिनट में दी वारदात को अंजाम

locationअजमेरPublished: Jan 27, 2023 06:15:52 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

समीपवर्ती ग्राम सुरसुरा में गुरुवार रात नकाबपोश लुटेरे बैंक ऑफ बडौदा शाखा के पास लगे एटीएम को उखाड़ कर ले गए। एटीएम में आठ लाख 66 हजार रुपए थे।

Looted ATM machine With eight lakh rupees in ajmer

रूपनगढ़ (अजमेर)। समीपवर्ती ग्राम सुरसुरा में गुरुवार रात नकाबपोश लुटेरे बैंक ऑफ बडौदा शाखा के पास लगे एटीएम को उखाड़ कर ले गए। एटीएम में आठ लाख 66 हजार रुपए थे।

एटीएम लूट की वारदात बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। देर रात एक बजकर बाइस मिनट पर मुंह पर मफलर व स्कार्फ बांधे लुटेरों ने एटीएम बूथ में प्रवेश किया तथा लोहे की छड़ों और मोटी जंजीर का इस्तेमाल कर वाहन की सहायता से एटीएम को खींचकर उखाड लिया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.