केन्द्रीय उर्जा मंत्रालय ने राज्य सरकार से अजमेर डिस्कॉम में सामने आए सौभाग्य और कुसुम योजना के घोटालों पर रिपोर्ट मांगी है। इस पर राज्य सरकार ने कमेटी गठित कर जयपुर डिस्कॉम के तकनीकी निदेशक, सीएओ तथा एसई टीडब्ल्यू से मामले की जांच करवाई जिसमें घोटाले की पुष्टि हुई है।
चेयरमैन ने गठित की कमेटी
बिजली कम्पनियों के चेयरमैन भास्कर ए सावंत ने अजमेर डिस्कॉम के बांसवाडा जिले में सौभाग्य योजना एवं डीडीयूजीजेवाई योजना के टेंडर टीएन 28 और 58 के अन्तर्गत हुए कार्याे की भौतिक जांच के लिए जोधपुर डिस्कॉम के इंजीनियर व अकाउंटस विंग के अधिकारियों की कमेटी गठित की है। इन तीनों से सामग्री आवंटन और एमएस अकाउंट बिल वैरीफिकेशन करवाया गया।
केन्द्र सरकार ने भी करवाई जांच
वहीं घोटाले की जांच के लिए पावर मिनिस्ट्री ने दिल्ली से भी टीमें भेजी हैं। मामला लोकसभा में भी उठा है। सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीबीआई जांच की मांग की है।
अजमेर डिस्कॉम में अब तक 30 करोड का घोटाला
अजमेर डिस्कॉम में सौभाग्य योजना में अब तक 30 करोड का घोटाला सामने आ चुका है। इसमें से करीब 4 करोड की रिकवरी कम्पनियों से हो चुकी है। 10 अभियंताओं को चार्जशीट जारी की है। यह अभियंता साैभाग्य योजना के तहत सोलर पैनल की खरीद से पूर्व निरीक्षण के लिए गए थे। कुसुम योजना में 12 करोड की रिकवरी के लिए कम्पनियों को नोटिस जारी हो चुके है।
इनका कहना है
वर्क ऑर्डर क्या निकला था, क्या काम हुआ है। यह देख कर ही बता पाउंगा। फाइल देखकर ही कुछ कह सकता हूं।
ए.के.जागेटिया, तकनीकी निदेशक (तत्तकालीन मुख्य अभियंता प्रोजेक्ट) अजमेर डिस्कॉम
चेयरमैन ने गठित की कमेटी
बिजली कम्पनियों के चेयरमैन भास्कर ए सावंत ने अजमेर डिस्कॉम के बांसवाडा जिले में सौभाग्य योजना एवं डीडीयूजीजेवाई योजना के टेंडर टीएन 28 और 58 के अन्तर्गत हुए कार्याे की भौतिक जांच के लिए जोधपुर डिस्कॉम के इंजीनियर व अकाउंटस विंग के अधिकारियों की कमेटी गठित की है। इन तीनों से सामग्री आवंटन और एमएस अकाउंट बिल वैरीफिकेशन करवाया गया।
केन्द्र सरकार ने भी करवाई जांच
वहीं घोटाले की जांच के लिए पावर मिनिस्ट्री ने दिल्ली से भी टीमें भेजी हैं। मामला लोकसभा में भी उठा है। सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीबीआई जांच की मांग की है।
अजमेर डिस्कॉम में अब तक 30 करोड का घोटाला
अजमेर डिस्कॉम में सौभाग्य योजना में अब तक 30 करोड का घोटाला सामने आ चुका है। इसमें से करीब 4 करोड की रिकवरी कम्पनियों से हो चुकी है। 10 अभियंताओं को चार्जशीट जारी की है। यह अभियंता साैभाग्य योजना के तहत सोलर पैनल की खरीद से पूर्व निरीक्षण के लिए गए थे। कुसुम योजना में 12 करोड की रिकवरी के लिए कम्पनियों को नोटिस जारी हो चुके है।
इनका कहना है
वर्क ऑर्डर क्या निकला था, क्या काम हुआ है। यह देख कर ही बता पाउंगा। फाइल देखकर ही कुछ कह सकता हूं।
ए.के.जागेटिया, तकनीकी निदेशक (तत्तकालीन मुख्य अभियंता प्रोजेक्ट) अजमेर डिस्कॉम