अजमेर

हो जाएं इस गैंग से सावधान, महंगे होटल और लग्जरी कार होते हैं इनके टार्गेट

www.patrika.com/rajasthan-news

अजमेरMar 18, 2019 / 06:10 am

raktim tiwari

luxury car and hotel

अजमेर.
तमिलनाडु के त्रिचनापल्ली की लाला गैंग महंगी होटलों के सामने खड़ी लग्जरी कारों को निशाना बनाती है। कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार दोपहर गिरोह के गुर्गों को अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें 22 मार्च तक के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। पुलिस पड़ताल में गिरोह के गुर्गों ने लग्जरी कार के शीशे तोडऩे की वारदात कबूली है। थानाप्रभारी छोटेलाल मीणा ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए गुर्गे आन्दराज, वेंकटेश, शक्ति वेन, सुरेश कुमार, के.नवीन कुमार, कुमरन, रंगन, शिवा व कनन से जयपुर रोड स्थित होटल एम्बेसी के सामने लग्जरी कार की ओर से चुराए गए दस लाख रुपए के संबंध में पड़ताल की।
होटल और कार टार्गेट
उन्होंने बताया कि गिरोह रैकी नहीं करता बल्कि महंगे होटल के बाहर खड़ी लग्जरी कार उनका टारगेट होती है। कार में सूटकेस या बैग दिखाई देने पर वे वारदात को अंजाम देते है। गिरोह में एक गुर्गे को गुलेल से एक कांच तोडऩे का दिया जाता है। दूसरा टूटे शीशे को हटाकर बैग उड़ाने के बाद साथी को थमा कर भीड़ में इधर-उधर हो जाते हैं। बाकी साथी घटनास्थल पर नजर रखते हैं। वारदात अंजाम देने के बाद सभी बताए गए एक ठिकाने पर मिलते है और दूसरे स्थान के लिए रवाना हो जाते हैं।
हथियार बन जाता मुसीबत
पुलिस पड़ताल में गुर्गों ने बताया कि रेलवे स्टेशन पहुंचते ही ब्रीफकेस में मौजूद रकम निकाल ली लेकिन हथियार देख उनके भी होश उड़ गए। उन्होंने तुरन्त ब्रीफकेस और हथियार स्टेशन पर ही फेंक दिया। उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य सिर्फ रुपए रहते हैं। यदि हथियार उनके पास होता तो सफर में परेशानी का सबब बन सकता था। ऐसे में तुरन्त हथियार और ब्रीफकेस फेंकने का फैसला किया गया।
सरगना की तलाश में टीम
गिरोह के सरगना की तलाश में कोतवाली थाने की एक टीम तमिलनाडु के त्रिचनापल्ली रवाना की गई है। उल्लेखनीय है कि गिरोह का सरगना वारदात के बाद 7.70 लाख रुपए रकम लेकर सडक़ मार्ग से भोपाल के लिए रवाना हुआ था लेकिन गिरोह के गुर्गे गिरफ्त में आने के बाद उसने अपना रास्ता बदल लिया।

Home / Ajmer / हो जाएं इस गैंग से सावधान, महंगे होटल और लग्जरी कार होते हैं इनके टार्गेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.