अजमेरPublished: Oct 22, 2023 04:48:10 pm
raktim tiwari
अजमेर और आसपास के गांवों सहित देश के विभिन्न प्रांतों से आए जायरीन की रौनक नजर आई।
ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में रविवार को महाना छठी पर अकीदतमंद की भीड़ उमड़ी। जायरीन ने जियारत कर मखमली चादर और फूल पेश किए।
सुबह दरगाह के अहाता-ए-नूर में सुबह कुरान शरीफ की तिलावत हुई। खुद्दाम-ए-ख्वाजा ने रस्म अदा कराई। शिजराख्वानी और सलातो-सलाम पेश किया गया। इस दौरान समूचे दरगाह परिसर में अजमेर और आसपास के गांवों सहित देश के विभिन्न प्रांतों से आए जायरीन की रौनक नजर आई।