अजमेरPublished: Aug 17, 2023 11:50:17 pm
Dilip Sharma
.महावीर थारा देश में रेलगाड़ी आई, चौदह सपने लाई... - दादाबाड़ी में मनाया भगवान महावीर का जन्मोत्सव - 14 स्वप्नों की 1.49 लाख मण घी की बोलियां लगाई
श्री खरतरगच्छाचार्य जिनदत्तसूरि दादाबाड़ी में भगवान महावीर स्वामी के जन्म की घोषणा के साथ ही खरतरगच्छ श्वेताम्बर जैन समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई। चारों तरफ खुशियां मनाई गईं। लोगों ने महावीर स्वामी के जन्म की बधाईयां दीं।