scriptमलमास खत्म : इस साल सिर्फ 55 दिन ही गूंजेगी शहनाइयां | Malmas is over: this year only 55 days of clarinet will be played | Patrika News

मलमास खत्म : इस साल सिर्फ 55 दिन ही गूंजेगी शहनाइयां

locationअजमेरPublished: Jan 19, 2021 06:22:35 pm

Submitted by:

baljeet singh

अप्रेल तक तीन अबूझ मुहूर्त

मलमास खत्म : इस साल सिर्फ 55 दिन ही गूंजेगी शहनाइयां

मलमास खत्म : इस साल सिर्फ 55 दिन ही गूंजेगी शहनाइयां

अजमेर. धनु मलमास खत्म होने के बाद नववर्ष-2021 के शुरुआती साढ़े तीन महीनों बाद भी वर-वधु अग्नि के समक्ष सात फेरे नहीं ले सकेंगे। ज्योतिषविदों के मुताबिक गुरु-शुक्र का तारा अस्त होने से मांगलिक कार्य नहीं होंगे। हालांकि इस समयावधि में कई अबूझ मुहूर्त रहेंगे, जिसमें मांगलिक कार्य हो सकेंगे। ज्योतिषाचार्र्योंके अनुसार 16 जनवरी से गुरु तारा अस्त हो गया है यह 16 फरवरी तक अस्त रहेगा। 14 फरवरी से 23 अप्रेल तक शुक्र तारा अस्त रहेगा। इससे साढ़े तीनों महीनों में वैवाहिक कार्यक्रम नहीं होंगे। 16 फरवरी को बसंत पंचमी, 15 मार्च को फुलेरा दूज, 21 अप्रेल को रामनवमी का अबूझ मुहूर्त होने से इस दिन शादी-विवाह या सामूहिक विवाह सम्मेलन होंगे। शर्मा ने बताया कि शास्त्रानुसार विवाह का पवित्र बंधन दस दोषों से मुक्त होता है। जनवरी, फरवरी और मार्च में शादी-विवाह से जुड़ी रस्में नहीं होगी, हालांकि बतौर अबूझ मुहूर्त पर मांगलिक कार्य हो सकेंगे। 23 अप्रेल के बाद फिर से लगातार शहनाइयों की गूंज सुनाई देगी।
13 अप्रेल को नवसवंत्सर होगा शुरू
ज्योतिषविदों के अनुसार सूर्य की युति गुरु के साथ होती है, तब देवगुरु बृहस्पति ग्रह अस्त हो जाते हैं, 16 फरवरी तक गुरु अस्त रहेंगे। 13 अप्रेल से नूतन संवत्सर 2078 आरंभ होगा
23 अप्रेल तक कोई शुभ कार्य नहीं

ज्योतिषविदों के अनुसार सन 2021 में 55 दिन ही मांगलिक कार्य सहित अन्य शुभ कार्यों के लिए मुहूर्त रहेंगे। इसमें अबूझ सावे भी शामिल रहेंगे। इसी बीच 15 मार्च से 13 अप्रेल तक मल का मास भी रहेगा। जिससे 23 अप्रेल तक कोई शुभ कार्य नहीं होंगे। इसके बाद विवाह, उपनयन संस्कार, गृह प्रवेश, मंदिर निर्माण होंगे। साल-2021 में विवाह के लिए 55 दिन से ज्यादा मुहूर्त रहेंगे। शुरू के साढ़े तीन महीने शहनाइयों की गूंज नहीं सुनाई देगी। 20 जुलाई को देवशयनी एकादशी का मुहूर्त रहेगा। 14 नवंबर को देवउठनी एकादशी रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो