अजमेर

होटल मालिक को बनाया उसने अपना निशाना , आंख में डाली लाल मिर्च फिर किया कुछ एेसा

जान से मारने की दी धमकी , कंट्रोल रूम की सूचना पर नाकेबंदी कर तलाश शुरू

अजमेरAug 10, 2017 / 01:18 pm

manish Singh

 
मांगलियावास 9 अगस्त। सराधना में बीती रात्रि आपराधिक गतिविधियों में लिप्त एक आरोपी द्वारा घर लौट रहे एक होटल मालिक का रास्ता रोककर देसी कट्टे की मदद से चौथ वसूली करने असफल रहने पर आंखों में मिर्ची डाल कर लूटपाट का प्रयास किया और असफल रहने पर पकड़े जाने के डर से भाग छुटा। पीडि़त की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
 

मामले में सराधना स्थित अशोक का मिडवे होटल मालिक पांचू पड़ौदा मंगलवार रात 9रू45 बजे अपनी जीप में सवार होकर घर लौट रहे था। इसी दौरान रास्ते में पुष्कर थाना क्षेत्र में घोषित एचएस सराधना निवासी डूंगर सिंह उर्फ इंद्रराज पुत्र रामस्वरूप करेसिया 28 वर्ष मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया और उसने अपनी मोटरसाइकिल को जीप के आगे लगाकर उसका रास्ता रोक लिया। उसने होटल मालिक को नीचे उतार कर क्षेत्र में उसके चल रहे व्यवसाई को बता कर उसे चौथवसूली के तहत 8500 रूपये मासिक देने की मांग रखी।
 

होटल मालिक द्वारा विरोध करने पर आरोपी होटल मालिक के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गया। उसने अपने पास मौजुद देसी कट्टे से हमला करने का प्नयास किया। हमला नहीं कर पाने पर अपने पास मौजूद लाल मिर्ची उसकी आंखों में झौंकने का प्रयास किया। इसी दौरान घटनास्थल पर शोर मचने पर प्रहलाद पूनियाए श्रीकृष्ण गैनाए अमरचंद खोजाए लालाराम खोजा दौड़कर घटनास्थल की तरफ आए।
 

स्वयं पीडि़त द्वारा पुलिस तथा कंट्रोल रूम को फोन लगाने पर पकड़े जाने के डर से आरोपी अपने साथ लेकर आई मोटरसाइकिल पर सवार होकर सराधना गांव की तरफ फरार हो गया। घटना के बाद पीडि़त पांचु राम ने अजमेर कंट्रोल रूम को घटना का हवाला देकर क्षेत्र में अन्य कोई वारदात करने की आशंका की सूचना दी। इधर सूचना पर मांगलियावास थानाधिकारी अरविंद सिंह चारण पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल का मौका मुआयना कर पीडित के बयान दर्ज किए।
 

पुलिस ने सराधना में दबिश देकर उसके ठिकानों पर उसकी तलाश की। लेकिन बुधवार शाम तक आरोपी का कहीं भी सुराग नहीं लगा। पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी किए जाने से आरोपी को शीघ्र पकड़े लिये जाने के आसार जताए हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.