अजमेरPublished: Oct 13, 2022 02:50:27 pm
Kamlesh Sharma
बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र में पानी में तैरते मिले महिला के शव के मामले में पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का महज 6 घंटे में खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी समेत हत्या में सहयोग करने वाले सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
मेवदाकला। केकड़ी-देवली सड़क मार्ग पर मालेड़ा के पास बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र में पानी में तैरते मिले महिला के शव के मामले में पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का महज 6 घंटे में खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी समेत हत्या में सहयोग करने वाले सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया है। मृतका को उसके ही प्रेमी ने हत्या कर शव को मिट्टी के भरे कट्टों से बांधकर पानी में डाल दिया था। प्रेमिका व प्रेमी के बीच कहासुनी हो गई थी। कहासुनी के बाद गुस्से में आकर प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया।