scriptमास्टर प्लान: रिकॉर्ड 717 आपत्तियां, फीडिंग जारी | Master Plan: Record 717 Objections, Feeding Continued | Patrika News

मास्टर प्लान: रिकॉर्ड 717 आपत्तियां, फीडिंग जारी

locationअजमेरPublished: Nov 07, 2020 07:56:30 pm

Submitted by:

bhupendra singh

15 दिसम्बर से शुरु होगा निस्तारण का काम
मास्टर प्लान-2033

ada

ada

अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरणada ने Master Planमास्टर प्लान-2033 (प्रारूप) को तैयार करने के लिए रिकॉर्ड 717 आपत्तियां एडीए को प्राप्त हुई हैं। इनमें 662 ऑफ लाइन तथा 46 आपतियां ऑनलाइन आई हैं। इसके अलावा 49 आपत्तियांं Objection तो निर्धारित समयावधि निकलने के बाद दर्ज हुई हैं। प्राधिकरण में फिलहाल इनकी ऑनलाइन फीडिंग का काम जारी है। 15 दिसम्बर के बाद से इन आपत्तियों के निस्तारण काम शुरू होगा। इस तरह अब अगले साल ही मास्टर प्लान के लागू होने के आसार नजर आ रहे हैं। मास्टर प्लान को लेकर प्राधिकरण पिछले वर्षों में दो बार आपत्तियां मांग चुका है। दोनों बार की आपत्तियों को मिलाकर कुल 300 के करीब आपत्तियां दर्ज हुई थी। पहली बार 717 आपत्तियां आई है। अजमेर रीजन के मास्टर प्लान-2033 नीवन प्रारूप में अजमेर रीजन के अन्तर्गत कुल 118 ग्रामों में से राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित किशनगढ़ मास्टर प्लान-2031 में अधिसूचित नगरीय क्षेत्र के 25 गंाव तथा पुष्कर मास्टर प्लान-2031 के नगरीय क्षेत्र में अधिसूचित 15 गावों को छोड़कर 78 गांव शामिल किए गए हैं। इनमें नसीराबाद तहसील के 3 गांव तथा तहसील पीसांगन के 44 गांव शामिल हैं।
पृथ्वीराज नगर के 45 भूखंडों से हटाया अतिक्रमण
सी-ब्लॉक में हुई कार्यवाही अब तक 115 भूखंड अतिक्रमण से मुक्त करवाएअजमेर.अजमेर विकास प्राधिकरण की पृथ्वीराज नगर योजना में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रही। प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने योजना के सी-ब्लॉक से कांटों की बाड़ लगाकर किए गए अतिक्रमण को हटाते हुए 45 भूखंडों को अतिक्रमण से मुक्त करवाया। कांटों की बाड़ लगाकर यहां कब्जा किया गया था। अतिक्रमित जमीन पर खेती की जा रही थी। कार्यवाही मे कनिष्ठ अभिंयता अंशुल एरन व प्राधिकरण दस्ते के कार्मिक शामिल हुए। प्राधिकरण ने गुरुवार को भी योजना क्षेत्र के 70 भूखंडों पर कब्जा हटाया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो