scriptMDSU : दो लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने भरे ऑनलाइन परीक्षा फार्म | MDSU : 2 millions students file online exam forms | Patrika News

MDSU : दो लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने भरे ऑनलाइन परीक्षा फार्म

locationअजमेरPublished: Oct 26, 2018 04:29:21 pm

Submitted by:

raktim tiwari

www.patrika.com/rajasthan-news

online exam form

online exam form

अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की 2019 के सालाना परीक्षाओं के फार्म भरने जारी हैं। अब तक करीब दो लाख से ज्यादा विद्यार्थी ऑनलाइन फार्म भर चुके हैं।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुब्रतो दत्ता के अनुसार 2019 में होने वाली परीक्षाओं के ऑनलाइन फार्म भरने शुरू हो चुके हैं। ई-मित्र कियोस्क पर स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं के नियमित, स्वयंपाठी और पूर्व छात्र-छात्राओं को 31 अक्टूबर तक बिना विलंब शुल्क के फार्म भरने की मोहलत दी गई थी। अब वे 10 नवम्बर तक सौ रुपए विलम्ब शुल्क देकर और 11 से 20 नवम्बर तक परीक्षा शुल्क के बराबर विलम्ब शुल्क देकर फार्म भर सकेंगे। फीस का भुगतान भी ई-मित्र कियोस्क से करा सकेंगे।
प्री-फिल्ड आवेदन पत्र

प्रो. दत्ता ने बताया कि पहली बार प्री-फिल्ड आवेदन पत्र भरे जाएंगे। इसके तहत केवल प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों से पूर्ण फार्म भरवाया जाएगा। बाकी कक्षाओं के परीक्षा फार्म में अभ्यर्थी का पूर्व वर्ष का डाटा काम में लिया जाएगा। इससे विद्यार्थियों को फार्म भरने में सुविधा होगी। फार्म भरते वक्त पूर्व की परीक्षा का रोल नंबर डालते ही विद्यार्थी को पूर्ण डाटा उपलब्ध हो जाएगा। इसकी जांच करने के बाद विद्यार्थी अपना आवेदन पत्र सबमिट कर सकेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो