MDSU: नए और पुराने कैंपस कोर्स में एडमिशन, ऑनलाइन फॉर्म 15 से
नए और पुराने कोर्स में ऑनलाइन प्रवेश 15 जून से शुरू होंगे। विद्यार्थी 30 जून तक ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे।
अजमेर.
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में सत्र 2020-21 में शुरू होने वाले नए और पुराने कोर्स में ऑनलाइन प्रवेश 15 जून से शुरू होंगे। विद्यार्थी 30 जून तक ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे।
कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने 15 से 30 जून तक द्वितीय, तृतीय वर्ष और स्नातकोत्तर उत्तर्रार्² के विद्यार्थियों के ऑनलाइन नवीनीकरण करने को कहा है। मदस विश्वविद्यालय ने भी इस दौरान प्रवेश देने का फैसला किया है। मालूम हो कि उच्च शिक्षा विभाग ने सभी कॉलेज-यूनिवर्सिटी को स्नातक पार्ट प्रथम, द्वितीय और स्नातकोत्तर पूर्वार्² में प्रवेशित विद्यार्थियों को बिना परीक्षा/परिणाम का इंतजार किए बिना अगली कक्षा में क्रमोन्नत करने को कहा है।
Read More: Memorandum: माफ करें एडमिशन फीस, परीक्षाओं में सुरक्षा इंतजाम
शुरू होंगे ये नए कोर्स
भूगोल (40 सीट), फिजिक्स (40 सीट), गणित (40 सीट), जूलॉजी-बॉटनी (20-20 एसएफएस सीट)बैचलर ऑफ फाइन आट्र्स: टेक्सटाइल डिजाइन (20), ड्राइंग एन्ड पेंटिंग (20), फोटोग्राफी(20)मास्टर ऑफ फाइन आट्र्स: ड्राइंग एन्ड पेंटिंग (20), म्यजिक (20)
ये हैं पुराने कोर्स
हिंदी, अर्थशास्त्र, पॉप्यूलेशन स्टडीज, जर्नलिज्म, ईएएफएम, एबीएसटी, बिजनेस स्टडीज, एप्लाइड केमिस्ट्री, पर्यावरण विज्ञान, फूड एन्ड न्यूट्रिशियन, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, एमसीए, एमबीए और अन्य
अगली कक्षा में होंगे प्रमोट, ऑनलाइन प्रवेश नवीनीकरण 15 से
अजमेर. कोरोना संक्रमण स्थिति को देखते हुए राज्य के सरकारी कॉलेज में सोमवार से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। विद्यार्थियों को परीक्षा/परिणाम का इंतजार किए बिना अगली कक्षा में क्रमोन्नत किया जाएगा। द्वितीय, तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर उत्तर्राद्र्ध के लिए 30 जून तक ऑनलाइन प्रवेश नवीनीकरण होंगे।
लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के चलते उच्च शिक्षा विभाग ने द्वितीय, तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर उत्तर्राद्र्ध के विद्यार्थियों को प्रोविजनल प्रवेश देने का फैसला किया है। कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने इसकी तिथियां जारी कर दी हैं।
Read More: Problem: ना संगठक कॉलेज बने ना सरकार ने लिया नियंत्रण में
30 तक नवीनीकरण
कॉलेज शिक्षा आयुक्त प्रदीप बोरड़ ने बताया कि 15 से 30 जून तक द्वितीय, तृतीय वर्ष और स्नातकोत्तर उत्तर्रार्² के विद्यार्थियों के ऑनलाइन नवीनीकरण होंगे। सभी स्नातक पार्ट प्रथम, द्वितीय और स्नातकोत्तर पूर्वार्² में प्रवेशित विद्यार्थियों को बिना परीक्षा/परिणाम का इंतजार किए बिना अगली कक्षा में क्रमोन्नत करने की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी करनी होगी। इनके अलावा 2019-20 में खोले गए 38 विद्यार्थियों को स्नातक पार्ट प्रथण के विद्यार्थियों का डाटा और मास्टर एन्ट्री पूर्ण करने का काम 20 जून पूरा किया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Ajmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज