scriptMDSU AJMER: 23 के पेपर होंगे अब 25 अक्टूबर को | MDSU AJMER: 23rd October paper conduct on 25th October | Patrika News

MDSU AJMER: 23 के पेपर होंगे अब 25 अक्टूबर को

locationअजमेरPublished: Oct 21, 2021 05:12:40 pm

Submitted by:

raktim tiwari

पटवारी परीक्षा के कारण बदलाव। बीए पार्ट थर्ड के होने हैं पेपर।

mdsu exam time table

mdsu exam time table

अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय ने पटवारी परीक्षा के कारण 23 अक्टूबर को होने वाली बीए पार्ट तृतीय के दो विषयों की परीक्षा तिथियां बदली हैं।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. शिवदयाल सिंह ने बताया कि राज्य में 23 अक्टूबर को पटवारी परीक्षा कराई जानी है। इसमें कई यूजी और पीजी फाइनल ईयर के कई अभ्यर्थी बैठेंगे। सरकार और अभ्यर्थियों के आग्रह पर विवि ने पूर्व में 23 अक्टूबर को बीए पार्ट तृतीय की अंग्रेजी साहित्य और पारसी भाषा के प्रथम और द्वितीय पेपर की तिथि में परिवर्तन किया गया है। इन विषयों की परीक्षा 25 अक्टूबर को कराई जाएगी। इसकी सूचना विवि की वेबसाइट पर भी जारी की गई है।
आरएएस 2021: प्रवेश पत्र जारी, 2045 केंद्रों पर होगी परीक्षा
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस-2021 प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। राज्य में जिला और उपखंड मुख्यालयों पर 2 हजार 045 केंद्रों पर परीक्षा होगी। आयोग ने इतिहास में पहली बार इस परीक्षा के लिए 2 हजार से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो