ऑनलाइन भरे जाएंगे फॉर्म
विश्वविद्यालय के यूजी-पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिलों के लिए ऑनलाइन फार्म भरवाए जाएंगे। प्रवेश समिति ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें दस्तावेजों की जांच, फीस और साक्षात्कार और अन्य कार्यक्रम शामिल हैं।
यूजी-पीजी की परीक्षाएं बकाया
मदस विश्वविद्यालय में यूजी-पीजी की सत्र 2021-22 की मुख्य परीक्षाएं 5 जुलाई से प्रारंभ होंगी। परिणाम में विलंब होना तय है।इसका सीधा असर यूजी-पीजी कोर्स के प्रवेश पर पड़ेगा।
पढ़ें यह खबर भी: वन टाइम रजिस्ट्रेशन : सूचनाओं में संशोधन विकल्प आज से
अजमेर. आधार और जन आधार से वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर भर्ती परीक्षाओं के फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों को राजस्थान लोक सेवा आयोग ने त्रुटियों में एकबारीय संशोधन का अवसर दिया है। अभ्यर्थी शनिवार से संशोधन कर सकेंगे। यह सुविधा 24 जुलाई तक मिलेगी।
संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि बीती जनवरी से आयोग की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। इसके तहत अभ्यर्थियों ने जन आधार और आधार के अनुसार वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराने के बाद फॉर्म भरे हैं। कई अभ्यर्थियों के जन आधार और आधार कार्ड में नाम, सरनेम सहित अन्य जानकारियां तथा शैक्षिक दस्तावेजों में सूचनाएं भिन्न हैं। इसे लेकर अभ्यर्थी परेशान हैं। आयोग ने ऐसे अभ्यर्थियों को वांछित सूचनाओं के एकबारीय संशोधन का अवसर प्रदान किया है।