scriptMDSU: ना कोई टच ना कहीं साइन, फेस स्कैनर से होगी अटेंडेंस | MDSU: Attendance start on Face scanner machine soon | Patrika News

MDSU: ना कोई टच ना कहीं साइन, फेस स्कैनर से होगी अटेंडेंस

locationअजमेरPublished: Oct 24, 2020 06:46:10 pm

Submitted by:

raktim tiwari

फेस स्कैनर मशीन खरीदने का फैसला किया है। इन्हें जल्द बायो मेट्रिक मशीन वाले स्थानों पर लगाया जाएगा।

facial scanner machine

facial scanner machine

अजमेर.

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में ‘फेस स्कैनर मशीन लगाई जाएंगी। कर्मचारियों की हाजिरी इन्हीं मशीन से होगी।

कोरोना संक्रमण के कारण मार्च से बायो मेट्रिक मशीन से हाजिरी बंद है। डेली अपडाउन करने वालों सहित कई कार्मिकों के मनमर्जी से आने-जाने की शिकायतें विश्वविद्यालय प्रशासन तक पहुंच रही थीं। लिहाजा प्रशासन ने फेस स्कैनर मशीन खरीदने का फैसला किया है। इन्हें जल्द बायो मेट्रिक मशीन वाले स्थानों पर लगाया जाएगा।
प्रो. भटनागर को सौंपा शोध निदेशक का दायित्व
अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में शोध विभाग में बदलाव हुआ है। प्रशासन ने माइक्रो बायलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. आशीष भटनागर को शोध विभाग का निदेशक नियुक्त किया है। उन्हें यह पदभार डॉ.संजय जैन की जगह सौंपा गया है।
घूसकांड में निलंबित रामपालसिंह ने पिछले साल एसपीसी-जीसीए के गणित विभाग के रीडर डॉ. संजय जैन को शोध विभाग का निदेशक नियुक्त किया था। वे विवि शोध विभाग सहित कॉलेज में शैक्षिक दायित्व संभाले हुए थे।
कॉलेज में शैक्षिक कार्यों में उनकी व्यस्तता ज्यादा थी। इसको देखते विश्वविद्यालय प्रशासन ने माइक्रोबायलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. आशीष भटनागर को शोध विभाग निदेशक की जिम्मेदारी दी है। मालूम हो कि पत्रिका ने विश्वविद्यालय की तरफ से दो साल से पीएचडी प्रवेश परीक्षा नहीं कराने और शोधार्थियों के अन्यत्र जाने को लेकर खबर प्रकाशित की थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो