scriptMDSU: कैंपस कोर्स के लिए भरें फार्म, स्टूडेंट्स को मिलेंगे दाखिले | MDSU: Campus course admission process start | Patrika News

MDSU: कैंपस कोर्स के लिए भरें फार्म, स्टूडेंट्स को मिलेंगे दाखिले

locationअजमेरPublished: Aug 06, 2020 06:42:42 am

Submitted by:

raktim tiwari

विवि की वेबसाइट पर प्रवेश प्रक्रिया, फीस और अन्य सूचनाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

mdsu admission process

mdsu admission process

अजमेर.

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में सत्र 2020-21 के कोर्स में ऑनलाइन प्रवेश गुरुवार से शुरू हो गए हैं। विद्यार्थी 20 अगस्त तक ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे।

मदस विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिए जाने हैं। इनमें कला, वाणिज्य, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, विधि और अन्य संकाय के कोर्स शामिल हैं। कुलपति प्रो. आर. पी.सिंह प्रवेश कार्यक्रम को मंजूरी दे चुके हैं। विवि की वेबसाइट पर प्रवेश प्रक्रिया, फीस और अन्य सूचनाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
शुरू होंगे ये नए कोर्स
भूगोल (40 सीट), फिजिक्स (40 सीट), गणित (40 सीट), जूलॉजी-बॉटनी (20-20 एसएफएस सीट)बैचलर ऑफ फाइन आट्र्स: टेक्सटाइल डिजाइन (20), ड्राइंग एन्ड पेंटिंग (20), फोटोग्राफी(20)मास्टर ऑफ फाइन आट्र्स: ड्राइंग एन्ड पेंटिंग (20), म्यूजिक (20) इसके अलावा एमबीएड सर्विस मैनेजमेंट, एमबीए बिजनेस इकोनॉमिक्स, एमबीए ड्यूएल स्पेशलाइजेशन, एमसीए, एमटेक, बीसीए, पीजीडीसीए
ऑनलाइन परीक्षा की कवायद
विद्यार्थियों के हित में विश्वविद्यालय ऑनलाइन परीक्षा की योजना बनाएगा। इसके लिए कमेटी गठित की गई है। कमेटी में प्रो. आशीष भटनागर, प्रो. सुब्रतो दत्ता, प्रो. नीरज भार्गव और डॉ. अश्विनी तिवारी शामिल हैं। इसकी अनुशंषा सरकार और राजभवन को भेजी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो