scriptMDSU exam 2021: 1.02 लाख स्टूडेंट्स बैठेंगे एग्जाम में | MDSU exam 2021: 1.02 lakh students appears in exam | Patrika News

MDSU exam 2021: 1.02 लाख स्टूडेंट्स बैठेंगे एग्जाम में

locationअजमेरPublished: Sep 28, 2021 09:09:39 am

Submitted by:

raktim tiwari

परीक्षा सामग्री भिजवा दी गई है। विद्यार्थी टाइम टेबल के अनुसार केंद्रों पर विषयवार परीक्षा दे सकेंगे।

mdsu exam 2020-21

mdsu exam 2020-21

अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की यूजी-पीजी फाइनल ईयर परीक्षाएं बुधवार से शुरू होगी। विश्वविद्यालय ने परीक्षा सामग्री भेजने के अलावा सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. शिवदयाल सिंह ने बताया कि अजमेर, नागौर ,भीलवाड़ा और टोंक में 107 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यूजी अंतिम वर्ष में 77 हजार और पीजी अंतिम वर्ष में 25 हजार विद्यार्थी परीक्षाओं में शामिल होंगे। परीक्षा सामग्री भिजवा दी गई है। विद्यार्थी टाइम टेबल के अनुसार केंद्रों पर विषयवार परीक्षा दे सकेंगे।
सीबीएसई: सैंपल पेपर से करें एग्जाम की तैयारी

अजमेर. सीबीएसई ने सम्बद्ध स्कूलों से सत्र 2021-22 के दसवीं-बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए विषयवार सैंपल पेपर और अंक स्कीम अपलोड कर दी हैं। विद्यार्थी इन पेपर्स से नवम्बर में होने वाली टर्म-1 परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे।
अप्रेल-मई में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते बोर्ड को सत्र 2020-21 की दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं स्थगित कर विद्यार्थियों को प्रमोट करना पड़ा। लिहाजा सत्र 2021-22 में बोर्ड ने नवाचार किया है। पहली बार दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं दो टर्म में कराई जा रही हैं। टर्म-1 की परीक्षा नवम्बर-दिसम्बर और टर्म-2 की परीक्षा मार्च-अप्रेल में होनी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो