अजमेर

MDSU: साहब चाहेंगे तो होगा शो, वरना नहीं दिखेगी खूबसूरती

विद्यार्थी, शिक्षक और आमजन प्रदर्शनी का अवलोकन करते हैं। यहां प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाता है।

अजमेरJan 22, 2021 / 09:06 am

raktim tiwari

flower show in mdsu

रक्तिम तिवारी/अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में फ्लावर शो को लेकर असमंजस कायम है। कोरोना संक्रमण और कुलपति की व्यस्तता के चलते फूलों की प्रदर्शनी लगाई जानी मुश्किल है। हालांकि उद्यान विभाग अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है।
विश्वविद्यालय कुछेक साल से फरवरी-मार्च में पुष्प प्रदर्शनी लगाता है। इसमें परिसर में लगने वाले पुष्पीय और अन्य पौधे प्रदर्शित किए जाते हैं। इसके अलावा शहर के सरकारी और निजी संस्थाओं, नर्सरी संचालकों को भी बुलाया जाता है। विद्यार्थी, शिक्षक और आमजन प्रदर्शनी का अवलोकन करते हैं। यहां प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाता है।
होगा या नहीं फ्लावर शो
हरिदेव जोशी पत्रकारिता विवि के कुलपति ओम थानवी के पास मदस विवि का अतिरिक्त प्रभार है। व्यस्तता के चलते वे जयपुर ज्यादा रहते हैं। हालांकि कुलसचिव स्तर पर स्वीकृति दी जा सकती है। कोरोना संक्रमण भी फ्लावर शो में रुकावट डाल सकता है।
फूलों के पौधे हो रहे तैयार
विश्वविद्यालय का उद्यान विभाग कुलपति निवास में फूलों के पौधे तैयार करने में जुटा है। इनमें डहेलिया, पिटूनिया, गैंदा, गुलाब, सन फ्लावर, गुलदाउदी, लिलि के अलावा कोचिया और अन्य पौधे शामिल हैं। उद्यान विभाग को प्रदर्शनी को लेकर काफी उम्मीद है।
यूं चलेंगे पेपर, देखें असिसटेंट प्रोफेसर एग्जाम की डेट्स

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2020 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि विषयवार परीक्षा 4 अप्रेल से 2 मई तक चलेगी। परीक्षा सभी संभागीय जिला मुख्यालयों पर कराई जाएगी।
यूं चलेगी परीक्षा
4 अप्रेल-सुबह 10 से 12 बजे: सामान्य अध्ययन राजस्थान5 अप्रेल-सुबह 9 से 12: हिंदी प्रथम, एग्रीकल्चर एनेटोमोलॉजी प्रथम, होमसाइंस (क्लोथिंग टेक्सटाइल) प्रथम दोपहर 2 से 5: हिंदी द्वितीय, एग्रीकल्चर एनेटोमोलॉजी द्वितीय, होमसाइंस (क्लोथिंग टेक्सटाइल) द्वितीय
6 अप्रेल-सुबह 9 से 12: इतिहास प्रथम, होम साइंस (फूड एंड न्यूट्रिशियन) प्रथम, म्यूजिक प्रथम: दोपहर 2 से 5: इतिहास द्वितीय, होम साइंस (फूड एंड न्यूट्रिशियन) द्वितीय, म्यूजिक द्वितीय
7 अप्रेल-सुबह 9 से 12: भूगोल प्रथम और होम साइंस (चाइल्ड डेवेलपमेंट) प्रथम, दोपहर 2 से 5:भूगोल द्वितीय और होम साइंस (चाइल्ड डेवेलपमेंट) द्वितीय
8 अप्रेल-सुबह 9 से 12: राजनीति विज्ञान प्रथम, दोपहर 2 से 5: राजनीति विज्ञान द्वितीय
9 अप्रेल-सुबह 9 से 12: केमिस्ट्री, प्रथम, एबीएसटी प्रथम और पंजाबी प्रथम, दोपहर 2 से 5:केमिस्ट्री द्वितीय, एबीएसटी द्वितीय और पंजाबी द्वितीय
10 अप्रेल-सुबह 9 से 12: बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन प्रथम, होम साइंस (एज्यूकेशन एक्सटेंशन) प्रथम, टेक्सटाइल डाइंग एंड पेंटिंग प्रथम, दोपहर 2 से 5: बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन द्वितीय, होम साइंस (एज्यूकेशन एक्सटेंशन) द्वितीय, टेक्सटाइल डाइंग एंड पेंटिंग द्वितीय
11 अप्रेल-सुबह 9 से 12: संस्कृत प्रथम, उर्दू प्रथम, ईएएफएम और ड्राइंड एंड पेंटिंग प्रथम, दोपहर 2 से 5: संस्कृत द्वितीय, उर्दू द्वितीय, ईएएफएम और ड्राइंड एंड पेंटिंग द्वितीय
28 अप्रेल-सुबह 9 से 12: फिजिक्स प्रथम, होम साइंस (होम मैनेजमेंट) प्रथम, जूलॉजी और फिलॉसोफी प्रथम, दोपहर 2 से 5:फिजिक्स द्वितीय, होम साइंस (होम मैनेजमेंट) द्वितीय, जूलॉजी और फिलॉसोफी द्वितीय
29 अप्रेल-सुबह 9 से 12: गणित प्रथम, सोशोलॉजी और बॉटनी प्रथम, दोपहर 2 से 5: गणित द्वितीय, सोशोलॉजी और बॉटनी द्वितीय
30 अप्रेल-सुबह 9 से 12: अंग्रेजी प्रथम और लॉ प्रथम, दोपहर 2 से 5: अंग्रेजी प्रथम और लॉ द्वितीय
1 मई-सुबह 9 से 12: अर्थशास्त्र प्रथम, दोपहर 2 से 5: अर्थशास्त्र द्वितीय
2 मई-सुबह 9 से 12, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन प्रथम, जियोलॉजी प्रथम, दोपहर 2 से 5: पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन द्वितीय, जियोलॉजी द्वितीय
(नोट: तिथियां और कार्यक्रम आयोग के अनुसार-सं)
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.