MDSU: वीसी हुए नाराज तो भागते दिखे अफसर, करेंगे ये खास काम
छात्राओं को भवनों के बाहर या वाहन स्टैंड पर वक्त बिताना पड़ता है। भोजन के लिए भी कोई कॉमन एरिया नहीं है।
अजमेर.
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में छात्राओं के लिए कॉमन रूम बनाया जाएगा। इसके अलावा महिला उत्पीडऩ समिति के पदाधिकारियों का बोर्ड दुरुस्त होगा। कुलपति ओम थानवी के नाराजगी जताने के बाद प्रशासन ने इसके आदेश जारी किए हैं।
1987 में स्थापित विश्वविद्यालय में गल्र्स कॉमन रूम नहीं हैं। यहां विभागवार छात्राएं परेशान होती हैं। छात्राओं को भवनों के बाहर या वाहन स्टैंड पर वक्त बिताना पड़ता है। भोजन के लिए भी कोई कॉमन एरिया नहीं है। इसके अलावा यहां महिला उत्पीडऩ निवारण समिति की अध्यक्ष और सदस्य सेवानिवृत्त हो चुके हैं। लेकिन इनके स्थान पर किस शिक्षक के पास चार्ज है, यह अता-पता नहीं है। पत्रिका ने शुक्रवार को इसको लेकर खबर प्रकाशित की थी।
चेता विवि प्रशासन
कुलपति के निर्देश पर कुलसचिव भागीरथ सोनी ने पत्रावली भेजी। इसमें डीन छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण माथुर को तीन दिन में गल्र्स कॉमन रूम की व्यवस्था करने को कहा गया है। जबकि सामान्य प्रशासन विभाग को महिला उत्पीडऩ निवारण समिति के पदाधिकारियों का बोर्ड तत्काल दुरुस्त करने को कहा गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Ajmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज