अजमेर

MDSU: राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे संविधान पार्क का शिलान्यास

वर्चुअल माध्यम से होगा समारोह। विवि भेजेगा राजभवन को कार्यक्रम।

अजमेरSep 18, 2021 / 08:58 am

raktim tiwari

constitution park in ajmer

अजमेर. राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र 28 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में संविधान पार्क का शिलान्यास करेंगे। समारोह वर्चुअल माध्यम से होगा। इसके लिए राज्यपाल सचिवालय ने मंजूरी प्रदान की है।
मीडिया प्रभारी प्रो. शिवप्रसाद ने बताया कि समारोह को लेकर विश्वविद्यालय शीघ्र तकनीकी व्यवस्थाएं और मिनट टू मिनट कार्यक्रम तैयार कर राजभवन को भेजेगा। संविधान पार्क का निर्माण कणाद विज्ञान भवन के सामने व भरतमुनि रंगमंच के निकट होगा।
बदलेंगी 27 और 28 की परीक्षा तिथियां
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय ने यूजी-पीजी की परीक्षाओं के टाइम टेबल जारी कर दिए हैं। कार्यवाहक कुलपति प्रो. पी.सी. त्रिवेदी के अनुसार रीट परीक्षा के कारण 27 और 28 सितंबर को होने वाली परीक्षाओं की तिथियां बदली जाएंगी। 29 सितंबर से परीक्षा कार्यक्रम यथावत रहेगा। प्रश्न पत्र हल करने का समय एक घंटा 30 मिनट निर्धारित किया गया है। विवि बीएससी होम साइंस, ऑनर्स पार्ट तृतीय, बीकॉम ऑनर्स, बीए ऑनर्स एम.ए वैदिक वांग्मय, एम.ए. राजस्थानी, एम ए हिंदी, एम ए इंडियन म्यूजिक,. एम.ए.फिलॉसोफी, लोक प्रशासन सहित अन्य परीक्षाएं कराएगा।

Home / Ajmer / MDSU: राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे संविधान पार्क का शिलान्यास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.