scriptMDSU: पुराने कोर्स में किया बदलाव, यूं मिलेगा स्टूडेंट्स को फायदा | MDSU: Old courses designed with new format | Patrika News
अजमेर

MDSU: पुराने कोर्स में किया बदलाव, यूं मिलेगा स्टूडेंट्स को फायदा

सभी पुराने और नए पाठ्यक्रमों में यूजीसी के निर्देशानुसार च्वॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू किया गया है।

अजमेरAug 07, 2020 / 07:24 am

raktim tiwari

campus course

campus course

अजमेर.

राष्ट्रीय शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय ने नए कौशल और रोजगारोन्मुखी कोर्स शुरू किए हैं। इनसे विद्यार्थियों को कॅरियर में फायदा मिलेगा। यह बात कुलपति प्रो. आर. पी.सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर के कई पाठ्यक्रम संचालित हैं। समयानुकूल इनमें नवाचार जरूरी हैं। विवि ने नए शुरू हुए एमएससी भूगोल में रिमोट सेंसिंग, जीपीएस, रीजनल प्लानिंग जैसे बिंदू शामिल किए गए हैं। युवाओं के रोजगार को देखते हुए पर्यारवण विज्ञान विभाग में बीएससी ऑनर्स कोर्स शुरू किया गया है। इसमें बारहवीं पास विद्यार्थियों को मेरिट आधार परदाखिले मिलेंगे। इसी तरह एमएससी माइक्रोबायलॉजी और बायोटेक्निलॉजी में जैव तकनीक, मेडिकल माइक्रोबायॉलोजी और अन्य तकनीक पढ़ाई जाएंगी।
चलेंगे यह पाठ्यक्रम
बैचलर ऑफ फाइन आट्र्स के तहत टेक्सटाइल डिजाइनिंग, मूर्तिकला, व्यावसायिक कला, ड्राइंग एन्ड पेंटिंग, फोटोग्राफी, मास्टर ऑफ फाइन आट्र्स में ड्राइंग एन्ड पेंटिंग और म्यजिक विषय शुरू किए गए हैं। पत्रकारिता विभाग में भी शीघ्र सांध्यकालीन एक्जीक्यूटिव पाठ्यक्रम चलाया जाएगा। विभाग का ऑडियो-विज्युएल स्टूडियो जल्द तैयार होगा। सभी पुराने और नए पाठ्यक्रमों में यूजीसी के निर्देशानुसार च्वॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू किया गया है। विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
विवि बनाएगा संभाग की पर्यावरण योजना
कुलपति ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार राज्य के प्रत्येक जिले की पर्यावरण योजना बनाई जाएगी। पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने विश्वविद्यालय को अजमेर संभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। नोडल अधिकारी पर्यावरण विभागाध्यक्ष प्रो. प्रवीण माथुर होंगे। इसमें जल, थल और वायु प्रदूषण, पौधरोपण, वानिकी, जैव विविधता जैसे बिंदु शामिल होंगे।
विवि ने तैयार किए कोर्स
पुराने और नए विषयों के पाठ्यक्रम विवि तैयार कर चुका है। यूजीसी को फाइन आट्र्स संकाय के लिए भवन, शिक्षकों और सहायकों की नियुक्ति के प्रस्ताव भेजे जाएंगे। अन्य विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति भी जल्द की जाएगी।

Home / Ajmer / MDSU: पुराने कोर्स में किया बदलाव, यूं मिलेगा स्टूडेंट्स को फायदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो