MDSU: राजभवन ने बुलाया रजिस्ट्रार को, ऑनलाइन होगा कन्वोकेशन
यहां बीते साल हुए घूसकांड के बाद परिस्थितियां बदली हुई हैं। स्थाई कुलपति नहीं है। इसके अलावा सितंबर में आयोजित स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं के परिणाम निकलने जारी हैं।
अजमेर.
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में ऑनलाइन दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर सोमवार को राजभवन में बैठक होगी। राजभवन ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव को आवश्यक पत्रावलियां और तैयारियों की जानकारी लेकर जयपुर बुलाया है।
यूं प्रतिवर्ष विश्वविद्यालय का समारोह 1 अगस्त को निर्धारित है। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते बीते साल राज्य के स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय दिसंबर तक बंद रहे।ऑफलाइन कक्षाएं, अकादमिक कार्यक्रम, दीक्षांत, समारोह,सांस्कृतिक-सह शैक्षिक गतिविधियां नहीं हुई। उधर उदयपुर के एमएल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय और महाराणा प्रताप कृषि विवि ने वर्चुअल दीक्षांत समारोह कराए। हाल में वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने समारोह किया है। लिहाजा राजभवन ने महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय को पत्र भेजा है।
नहीं दिख रही कोई तैयारी
विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह को लेकर खास तैयारी नहीं दिख रही है। यहां बीते साल हुए घूसकांड के बाद परिस्थितियां बदली हुई हैं। स्थाई कुलपति नहीं है। इसके अलावा सितंबर में आयोजित स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं के परिणाम निकलने जारी हैं। मेरिट लिस्ट, मेडल, डिग्री बनाने का काम नहीं हुआ है। मालूम को नवां दीक्षांत समारोह पिछले साल 3 दिसंबर को हुआ था। राज्यपाल ने 33 स्वर्ण और 1 कुलाधिपति पदक सहित डिग्रियां बांटी थी।
करनी होंगी यह तैयारियां
-टॉपर्स की सूची जारी करनी होग वेबसाइट पर
-सूची पर मांगनी पड़ेंगी विद्यार्थियों से आपत्ति
-मुंबई अथवा अन्य शहर से बनाने पड़ेंगे स्वर्ण पदक
-कमेटियां करेंगी पदक और डिग्रियों की जांच
-भेजनी पड़ेगी मेडल और डिग्री धारकों को सूचना
-एकेडेमिक कौंसिल और बॉम करेगी उपाधियों को ग्रेस पास
अब पाइए अपने शहर ( Ajmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज