scriptMDSU: स्टूडेंट्स को मिलेंगे स्मार्ट क्लासरूम, फुटबॉल मैदान और एथलेटिक्स ट्रेक | MDSU: Smart classroom, football ground and athletics track soon | Patrika News

MDSU: स्टूडेंट्स को मिलेंगे स्मार्ट क्लासरूम, फुटबॉल मैदान और एथलेटिक्स ट्रेक

locationअजमेरPublished: Jul 03, 2020 07:48:04 am

Submitted by:

raktim tiwari

परिसर में एक बीघा जमीन पर 2 करोड़ रुपए से बनेगा संविधान पार्क।

smart class in mdsu

smart class in mdsu

अजमेर.

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में दस स्मार्ट क्लासरूम सहित फुटबॉल मैदान और एथलेटिक्स ट्रेक का निर्माण होगा। प्री. बजट बैठक में यह फैसले लिए गए। बैठक में कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह, कुलसचिव संजय माथुर, परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुब्रतो दत्ता, प्रो.प्रवीण माथुर, प्रो. अरविंद पारीक, प्रो. मनोज कुमार और अन्य मौजूद रहे।
बैठक में यह हुए खास फैसले
-विवि परिसर में एक बीघा जमीन पर 2 करोड़ रुपए से बनेगा संविधान पार्क
-नरवर गांव के बूल्या तालाब का जीर्णोद्धार
-विवि परिसर में तालाब बनाकर संरक्षित किया जाएगा बरसात का पानी
-भारती निवास के समक्ष 15 लाख रुपए से हाईटेक नर्सरी
-परिसर में कचरा निष्पादन और कम्पोजिट खाद के लिए वाहन संचालन
-प्रथम चरण में बनाए जाएंगे दस स्मार्ट क्लासरूम
-विवि की भूमि से अतिक्रमण हटाकर चारदीवारी निर्माण
-फिजिक्स, भूगोल, गणित, बीपीएड और कला संकाय में सुविधाएं
-पत्रकारिता विभाग में 7.30 लाख रुपए से रिकॉर्डिंग स्टूडियो
-परिसर में फुटबॉल मैदान, 400 मीटर का एथलेटिक्स ट्रेक
-एकलव्य भवन में इंडोर स्पोट्र्स सुविधाएं
हो जाएं तैयार, 4 अगस्त से शुरू होगी प्राध्यापक संस्कृत परीक्षा

अजमेर. लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के चलते चार महीने से ठप परीक्षाओं और साक्षात्कार का दौर शुरू होने वाला है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 की तिथियां जारी कर दी हैं। राज्य के सभी संभाग मुख्यालयों पर विषयवार 4 से 7 अगस्त तक परीक्षा कराई जाएगी।
सचिव आशीष गुप्ता ने बताया कि 4 अगस्त को सुबह 9 से 10.30 बजे तक सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा होगी। 5 अगस्त को सुबह 9 से 12 बजे तक हिंदी, दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक अंग्रेजी का पेपर होगा। इसी तरह 6 अगस्त को सुबह 9 से 12 बजे तक साहित्य, दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक व्याकरण, 7 अगस्त को सुबह 9 से 12 बजे तक इतिहास और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक सामान्य व्याकरण विषय की परीक्षा होगी। मालूम हो कि पूर्व में यह परीक्षा 11 से 14 मई तक होनी थी। कोरोना लॉकडाउन के चलते आयोग ने परीक्षा को स्थगित किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो