चंबल से आएगा पानी मेडिकल कॉलेज के लिए चंबल से पानी लाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि चंबल से भोगीराम कॉलोनी तक पाइप लाइन डली हुई है। उससे आगे मेडिकल कॉलेज के लिए पाइप लाइप बिछाई जाएगी। मेडिकल कॉलेज में पानी की सुविधा होते ही यहां के अस्पताल को शुरू कर दिया जाएगा।
12 मई को हुए टेंडर मेडिकल कॉलेज परिसर में चंबल का पानी पहुंचाने के लिए पीएचईडी ने 12 मई को ही टेंडर किए हैं। जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले दो-तीन महीनों में कॉलेज व अस्पताल तक पानी पहुंच जाएगा।
मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं चार मंजिला अस्पताल में रोगियों को सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इनमें ऑपरेशन थिएटर, लैब आदि शामिल हैं। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट व अन्य स्टाफ मिलने से रोगियों को सहूलियत होगी।
फिलहाल 500 बेड, एक हजार तक विस्तार मेडिकल कॉलेज अस्पताल फिलहाल 500 बेड का बनाया गया है। हालांकि, इसमें सुविधा है कि जरूरत पडऩे पर इसे 1000 बेड के अस्पताल में विस्तारित किया जा सकता है। पर्याप्त स्टाफ मिलने के कारण रोगियों को यहां बेहतर इलाज मिल सकेगा।
जिला अस्पताल में तीन गुना मरीज गर्मी के कारण मौसमी बीमारियों का प्रकोप जिलेभर में बढ़ता ही जा रहा है। हालात यह हैं कि जिला अस्पताल में क्षमता से तीन गुना तक मरीज भर्ती हैं। ऐसे में एक बेड पर दो-तीन रोगियों का इलाज किया जा रहा है। यहां 300 बेड के हिसाब से स्टाफ है। ऐसे में इस स्टाफ को ही तीन गुना मरीजों की देखभाल में जुटना पड़ रहा है। पर्याप्त स्टाफ के बिना रोगियों को परेशानी हो रही है।
इनका कहना है मेडिकल कॉलेज अस्पताल सितंबर तक शुरू होने की उम्मीद है। निश्चित ही इससे लोगों को सहूलियत होगी। जिला अस्पताल का भार भी कम होगा। - डॉ. सरमवीर सिंह सिकरवार, पीएमओ, धौलपुर